जगदलपुर। रेलमंत्री अश्वनी वैष्णव ने बस्तर सांसद महेश कश्यप को पत्र लिखकर जानकारी दी है कि उनकी मांग पर रावघाट- जगदलपुर नई रेल लाइन के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई है। सांसद श्री कश्यप ने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं रेलमंत्री अश्वनी वैष्णव की गंभीरता को प्रणाम और नमन करता हुए कहा है कि उन्होंने आज़ादी के 78 वर्ष के बाद बस्तर को रेल की सौग़ात दी है। मेरा भी सौभाग्य हैं कि उन्होंने मुझे पत्र लिखकर अवगत कराया है। उनके संवेदनशीलता को
बारंबार नमन करता हूं।