बालोद। मध्य प्रदेश सरकार के भाजपा मंत्री विजय शाह द्वारा भारतीय सेना की बहादुर बेटी कर्नल सोफिया कुरैशी के खिलाफ की गई अपमानजनक और शर्मनाक टिप्पणी के विरोध में आज जिला कांग्रेस कमेटी बालोद द्वारा जोरदार प्रदर्शन किया गया।
छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस भवन, बालोद के सामने मंत्री विजय शाह का पुतला जलाकर विरोध जताया। कांग्रेस जनों ने इसे देश की बेटियों का अपमान बताया और भाजपा से तत्काल मंत्री के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
पुतला दहन कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष चंद्रेश हीरवानी के नेतृत्व में कई वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे। प्रमुख उपस्थितजनों में महामंत्री रतिराम कोसमा, धीरज उपाध्याय, कमलेश श्रीवास्तव, कमल टुवानी, अनिल यादव, अंचल साहू, प्रशांत बोकड़े, देवेंद्र साहू, रोहित सागर, साजन पटेल, एनुराम साहू, विलसन मैथ्यू, शानू पाल, फैज़ अली, कन्हा साहू, रोहित यादव, कामेश यादव, निखिल रगड़े, गोल्डी खान, राम बलराम, सुनील मंडावी, दिनेश्वर साहू आदि शामिल रहे।