युद्ध विराम पर कांग्रेस ने उठाए सवाल, दीपक बैज ने पूछा देशहित अहम या व्यापार?

० युद्ध विराम का सच छुपा रही है सरकार : दीपक बैज 
०  सर्वदलीय बैठक और विशेष सत्र बुलाने में गुरेज क्यों : दीपक बैज 
जगदलपुर। भारत पाकिस्तान के मध्य जारी संघर्ष के बीच अचानक हुए युद्ध विराम को लेकर कांग्रेस ने गंभीर सवाल उठाए हैं। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने युद्ध विराम की घोषणा अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा किए जाने पर भी प्रश्न उठाते हुए कहा कि ट्रंप होते कौन हैं युद्ध विराम की घोषणा करने वाले? उन्होंने कहा कि ट्रंप की धमकी से डरकर मोदी ने युद्ध विराम किया है। श्री बैज ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पूछा है कि देशहित बड़ा है या व्यापार?
पीसीसी चीफ दीपक बैज जगदलपुर के कांग्रेस भवन में पत्रकारों से मुखातिब थे। उन्होंने पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा 28 से अधिक पर्यटकों की हत्या को दुखद बताया। दीपक बैज ने कहा कि इतनी बड़ी त्रासदी हो गई और कार्रवाई करने में सरकार ने 15 दिन लगा दिए। हमारी सेना और कर्नल सोफिया कुरैशी ने जांबाजी दिखाते हुए पाकिस्तान में बड़ी तबाही मचाई, इसके लिए हमारी सेना और कर्नल सोफिया कुरैशी बधाई के पात्र हैं। श्री बैज ने कहा कि हमारी सेना पाकिस्तान को मुहतोड़ जवाब दे रही थी, लेकिन बीच में अचानक युद्ध विराम की घोषणा कर दी गई। युद्ध विराम की घोषणा भारत और पाकिस्तान ने नहीं बल्कि अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने की। दीपक बैज ने कहा- ट्रंप होते कौन हैं युद्ध विराम की घोषणा करने वाले? अगर यह घोषणा भारत और पाकिस्तान संयुक्त रूप से करते तो बात समझ में आती। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि डोनाल्ड ट्रंप की इस धमकी से नरेंद्र मोदी डर गए कि युद्ध बंद नहीं किया तो दोनों देशोंके बीच व्यापार बंद कर दिया जाएगा। दीपक बैज ने कहा- मोदी जी देश को यह बताएं कि उनकी नजर में देशहित की ज्यादा अहमियत है या व्यापार की? इससे भाजपा का असली चरित्र देश के सामने आ गया है। दीपक बैज ने भारत- पाकिस्तान के बीच तनाव को लेकर सर्वदलीय बैठक और लोकसभा का विशेष सत्र न बुलाए जाने पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि मोदी सरकार कुछ तो छुपाने की कोशिश कर रही है, वरना सर्वदलीयबैठक और लोकसभा का विशेष सत्र बुलाने से गुरेज क्यों करती?

मंत्री विजय शाह के बयान की निंदा
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर में कर्नल सोफिया कुरैशी ने जो भूमिका निभाई है, उसकी पूरी देश में सराहना हो रही है, मगर मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार के मंत्री विजय शाहने कर्नल सोफिया कुरैशी कुरैशी को आतंकवादियों की बहन कहकर कर्नल सोफिया कुरैशी, उनके योगदान, भारतीय सेना और देश की जनता की भावनाओं का अपमान किया है। यही भाजपा का असली चरित्र है। श्री बैज ने कहा कि इसके लिए भाजपा को देश, सेना और कर्नल सोफिया कुरैशी से माफी मांगनी चाहिए और मंत्री विजय शाह पर कड़ी कार्रवाई करना चाहिए। दीपक बैज ने कहा कि विजय शाह के इस बयान के विरोध में कांग्रेस प्रदेश भर में विजय शाह का पुतला दहन और प्रदर्शन करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *