जगदलपुर। नगर निगम ने शहर के हृदय स्थल पर स्थानीय चाय दुकान वालों को सुविधाएं देने के उद्देश्य से बोर कराकर हैंडपंप लगवाया था, किंतु किसी कारण शायद पानी निकल नहीं पाया, अथक प्रयास के बावजूद जल सुविधा नहीं मिलने से परेशान लोगों ने अब नजर बट्टू का सहारा लिया है। सनातन धर्म में नजर न लग जाए इस उद्देश्य से ऐसे प्रयोग किए जाते हैं। आज नगर के वरिष्ठ पत्रकार श्रीनिवास रथ ने नजर बट्टू लगा कर यह प्रयोग किया है। शायद किसी की बुरी नजर निगम के सार्थक प्रयास पर लग गई हो और ऐसा करने से वह ठीक हो जाए। अब देखने वाली बात यह है कि श्री रथ की मनोरथ कब पूरी होती है और टोटका कितना असरकारी होगा।