महासमुंद। छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक ही परिवार के 4 सदस्य मृत पाए गए। मृतकों में पति-पत्नी और उनके दो मासूम बच्चे शामिल हैं। बागबाहरा के शासकीय हाउसिंग बोर्ड कालोनी में स्थित H-2 बिल्डिंग के मकान नंबर 05 में यह दर्दनाक घटना घटी, जहां बसंत पटेल (42 वर्ष) का शव फंदे से लटकता हुआ मिला, जबकि उसकी पत्नी भारती पटेल (38 वर्ष), बेटी सेजल पटेल (11 वर्ष) और बेटे कियांश पटेल (04 वर्ष) के शव फर्श पर पड़े हुए थे।
मौके पर पुलिस की टीम, एसपी सहित उच्च अधिकारी पहुंचे और जांच शुरू कर दी है। घटनास्थल पर ताले लगे हुए थे, जिससे यह आशंका जताई जा रही है कि बसंत पटेल ने पहले अपने परिवार को जहर दिया और फिर खुद फांसी लगाकर अपनी जान ले ली। यह मामला अभी तक पूरी तरह से साफ नहीं हो सका है, लेकिन घटनास्थल की स्थिति से पुलिस ने इसे एक घातक कदम माना है।
बसंत पटेल आदिम जाति कल्याण विभाग के बागबाहरा कार्यालय में प्यून के पद पर कार्यरत था। घटना की सूचना मिलते ही बागबाहरा पुलिस ने मर्ग कायम कर शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने सभी पहलुओं से इस मामले की गहराई से जांच शुरू कर दी है, और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि आखिर इस भयावह कदम का कारण क्या हो सकता था।