0 महिलाओं पर अत्याचार और कानून-व्यवस्था के खिलाफ पदयात्रा को बताया सराहनीय प्रयास
रायपुर। छत्तीसगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज के जनहित में किए जा रहे संघर्ष ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को खासा प्रभावित किया है। राहुल गांधी ने दीपक बैज को एक पत्र लिखकर उनके प्रयासों की सराहना की है।
पत्र में राहुल गांधी ने लिखा, “मैं छत्तीसगढ़ कांग्रेस द्वारा महिलाओं के खिलाफ जघन्य अपराधों और राज्य में बिगड़ती कानून व्यवस्था के खिलाफ पदयात्रा निकालने की सराहना करता हूं। हमें न्याय के लिए लड़ना जारी रखना चाहिए और लोगों तक आशा का संदेश पहुंचाना चाहिए।”
राहुल गांधी की इस प्रशंसा को प्रदेश कांग्रेस के लिए एक बड़ी प्रेरणा के रूप में देखा जा रहा है। दीपक बैज लगातार छत्तीसगढ़ के विभिन्न हिस्सों में जनहित के मुद्दों को लेकर सक्रिय रहे हैं। उन्होंने कवर्धा से बलौदाबाजार और बिलासपुर से बस्तर तक कई पदयात्राएं की हैं। हाल ही में उन्होंने बस्तर जिले में चित्रकोट से जगदलपुर तक ‘इंद्रावती बचाओ किसान आदिवासी संघर्ष पदयात्रा’ का नेतृत्व किया था।
दीपक बैज के संघर्ष को अब राष्ट्रीय नेतृत्व का समर्थन और सराहना मिलना, प्रदेश कांग्रेस कार्यकर्ताओं में उत्साह और ऊर्जा का संचार कर रहा है।