जगदलपुर। बस्तर जिले के नगरीय निकाय जगदलपुर क्षेत्र के दलपत सागर वार्ड निवासी दिव्यांश कुमार झा ने केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित 12 वीं की परीक्षा में 84 प्रतिशत अंक हासिल किया। सीनियर स्कूल हायर सेकंडरी बोर्ड परीक्षा के मद्देनजर दिव्यांश कुमार झा ने यह परीक्षा दी थी।वह निजी शिक्षण संस्थान विधा ज्योति स्कूल में अध्ययनरत हैं तथा 12 वीं गणित विषय लेकर पढ़ाई की।दोपहर को केंद्रीय शिक्षा बोर्ड द्वारा जारी किए गए परीक्षा रिजल्ट अनुसार दिव्यांश कुमार झा ने अंग्रेजी में 93, गणित विषय में 76, भौतिक शास्त्र में 84, रसायन शास्त्र में 72 व कम्प्यूटर विज्ञान में 94 अंक हासिल किया। ओव्हरऑल अंकों के अनुसार 84 प्रतिशत अंक इन्होंने हासिल किया। ज्ञात हो कि दिव्यांश कुमार झा नगर के प्रतिष्ठित अधिवक्ता अवधेश कुमार झा व नुतन देवी झा के पुत्र हैं।