0 बस्तर चेंबर ऑफ कॉमर्स के चेंबर भवन में एक देश एक चुनाव पर हुई संगोष्ठी
जगदलपुर। बस्तर चेंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा चेंबर भवन में एक देश एक चुनाव पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक किरण देव भी शामिल हुए। संगोष्ठी में उपस्थित सभी ने एक देश एक चुनाव पर सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया।
चेंबर ऑफ कॉमर्स भवन में आयोजित संगोष्ठी में सभी ने एक स्वर से एक देश एक चुनाव का समर्थन करते हुए अपने अपने विचार रखे। संगोष्ठी में महापौर संजय पांडे, नगर निगम अध्यक्ष खेमसिंह देवांगन, चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष श्याम सोमानी, भाजपा जिला अध्यक्ष वेदप्रकाश पांडे, विमल बोथरा, श्री नवरत्न, पुखराज बोथरा, सुरेश गुप्ता, लक्ष्मण झा, प्रकाश झा, धनश्याम शर्मा, रंजीत पांडे एवं काफी संख्या में चेंबर के पदाधिकारी, समाज के पदाधिकारी एवं शहरवासी उपस्थित थे।