रायपुर। छत्तीसगढ़ के राजस्व मंत्री टंक राम वर्मा ने आज रायपुर के डीकेएस हॉस्पिटल में खरोरा सड़क हादसे में घायल हुए पीड़ितों से मुलाकात की। उन्होंने घायलों और उनके परिजनों से कुशलक्षेम पूछा और उनका हौसला बढ़ाया।
इस दौरान मंत्री वर्मा ने हॉस्पिटल में तैनात चिकित्साकर्मियों से घायलों के इलाज के बारे में जानकारी ली और उन्हें हर संभव मदद और बेहतर उपचार देने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की।
मंत्री वर्मा ने अस्पताल में इलाजरत घायलों के परिवार के लोगों को आश्वस्त किया कि राज्य सरकार उनकी पूरी मदद करेगी और उनकी चिकित्सा व्यवस्था में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी।