सुशासन तिहार, गांवों में बहने लगी है विकास की बयार

०  दरभा ब्लॉक के नेगानार और लोहांडीगुड़ा के मटनार में लगे समाधान शिविर 
जगदलपुर। सोमवार को बस्तर जिले के विकासखंड दरभा और लोहंडीगुड़ा की दो ग्राम पंचायतों में समाधान शिविर का आयोजन किया गया।
सोमवार को बस्तर जिले के विकासखंड दरभा और लोहंडीगुड़ा की ग्राम पंचायतों में समाधान शिविर का आयोजन किया गया। दरभा विकासखंड के नेगानार में आयोजित समाधान शिविर में 12 पंचायत को सम्मिलित किया गया जिसमें नेगानार, कामानार, कोटमसर, पेदावाडा, मांझीपाल, चन्द्रपाल, मावलीपदर, छोटेमावलीपदर, टोपर, मंगनार, चिड़पाल और मांदरकोंटा है। इस शिविर में 1995 आवेदन प्राप्त हुए थे जिसमें 1969 आवेदनों का निराकरण किया गया है और 26 लंबित हैं। सर्वाधिक आवेदन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग को मिला था। लोहंडीगुड़ा विकासखंड के मटनार में आयोजित समाधान शिविर में मारडूम, मटनार, मेंदरी, करकागुड़ा, बदरेंगा, दरहा, कस्तूरपाल, लिमउपदर, एरवार, मारी कोड़ेर, मारेगा, कुथर, छोटे गुमियापाल, पारापुर ग्राम पंचायतों को शामिल किया गया था। इस शिविर हेतु 3173 आवेदन प्राप्त हुए थे जिसमें 3168 आवेदनों का निराकरण किया गया है और 6 लंबित हैं। शिविर में भी सर्वाधिक आवेदन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग को मिला था। समाधान शिविर में सांसद महेश कश्यप ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देशानुसार सुशासन तिहार के माध्यम से आवेदनों का निराकरण किया जा रहा है। राज्य में हमारी सरकार विकास कार्यों को तेजी से अंजाम दे रही है। समाज के हर वर्ग को शासन की योजनाओं से लाभान्वित करने पर ध्यान केंद्रित कर जनकल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है। उन्होंने शिविर में ग्रामीणों की छोटी-छोटी समस्याओं को तत्काल निराकरण करने पर जोर देते हुए अधिकारियों को सभी का समाधान अवश्य करने को कहा। इस अवसर पर विधायक जगदलपुर किरण देव ने कहा कि हमारी सरकार की प्राथमिकता सुशासन है। इसी ध्येय से सुशासन तिहार के माध्यम से सीधे ग्रामीणों से संवाद कर उनकी समस्या एवं मांगों के निराकरण हेतु सकारात्मक पहल सुनिश्चित की जा रही है। यह बहुत ही महत्वपूर्ण पहल है जिसके तहत प्रदेश के मुख्यमंत्री और सरकार के मंत्री आम जनता से सीधे मुखातिब हो रहे हैं। वहीं शासन के हर विभाग के अधिकारी गांवों में ग्रामीणों सहित युवा, महिला, कृषक बुजुर्ग की समस्या के लिए आवेदन लेकर निराकरण हेतु सजग होकर कार्य कर रहे हैं। समाधान शिविर 38 विभागों के अधिकारी अपनी सरकार आपकी द्वार आ रहे। जनता को जनकल्याणकारी योजना का लाभ देना है। ग्रामीण क्षेत्रों में पंच, सरपंच को विकास की गति देने के लिए सतत मांग करते रहना चाहिए। सरकार सुशासन तिहार के माध्यम से योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक देने के लिए तत्पर है।

बच्चों की मुंह जुठाई
इस दौरान विधायक श्री देव ने महिला एवं बाल विकास विभाग के अन्नप्राशन कार्यक्रम के तहत बच्चों को अन्नप्राशन कराया। कार्यक्रम में सांसद और विधायक के द्वारा विभागीय स्टालों का अवलोकन किया गया और प्राप्त आवेदनों की निराकरण की स्थिति की समीक्षा की। साथ ही विभिन्न शासकीय योजनाओं के हितग्राहियों को सामाग्री और प्रमाण पत्र वितरण किया गया। इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष मानदई कश्यप, जनपद उपाध्यक्ष हरिप्रसाद सहित अन्य पंचायत पदाधिकारी और विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *