बकावंड। ब्लॉक मुख्यालय की राजनगर ब्लाक कालोनी में किए जा रहे अवैध मकान निर्माण पर तहसीलदार ने रोक लगा दी है। ग्रामीणों की शिकायत पर यह एक्शन लिया गया है।
गंगाराम पिता अनंत राम द्वारा खसरा नंबर 2386 /2 पर वन विभाग के अधीन सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर मकान निर्माण किया जा रहा था। ब्लाक कालोनी के ग्रामीणों ने अवैध निर्माण पर रोक लगाने के लिए 28 अप्रैल को तहसीलदार को ज्ञापन दिया था। 5 मई को दोनों पक्षों की पेशी हुई, जिसमें अनावेदक गंगाराम पिता अनंतराम और गंगाराम पिता मुकुंद को तहसीलदार ने निर्माण बंद करने का आदेश दिया था। उन्होंने आदेश की अवहेलना करते हुए निर्माण जारी रखा। ये दोनों ब्लॉक कॉलोनी राजनगर के मूल निवासी नहीं हैं। इनके निर्माण कार्य जारी रहने की शिकायत तहसीलदार से की गई।बकावंड तहसीलदार जागेश्वरी गावड़े ने शिकायत पर संज्ञान में लेते हुए मौके का निरीक्षण किया और निर्माण कार्य पर तुरंत रोक लगाने का आदेश दिया है।राजनगर हल्का नंबर 23 के पटवारी शोभाराम कुवंर ने बताया कि गंगाराम पिता अनंतराम और गंगाराम पिता मुकुंद दोनों को समझाया गया है कि यह जगह शासकीय है इसमें मकान निर्माण न करें। पटवारी ने कहा कि वे जल्द ही जांच रिपोर्ट तहसीलदार को सौंपेंगे।