जगदलपुर। नगर के पीएम श्री स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय धरमपुरा में 10 मई को सुबह 9 बजे से कक्षा पहली से 8वीं तक की रिक्त सीटों पर प्रवेश हेतु लॉटरी प्रक्रिया आयोजित की जाएगी।
यह प्रक्रिया उच्च अधिकारियों, शाला विकास एवं प्रबंधन समिति के सदस्यों तथा जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में संपन्न होगी।लॉटरी प्रक्रिया के माध्यम से निम्नानुसार कक्षाओं में रिक्त सीटों पर प्रवेश दिया जाएगा कक्षा पहली की 50 सीटों कक्षा दूसरी की 5 सीटों कक्षा तीसरी की 7 सीटों, कक्षा चौथी की 4 सीटों, कक्षा 5वीं की 1 सीट, कक्षा छठवीं की 4 सीटों, कक्षा सातवीं की 6 सीटों और कक्षा आठवीं की 4 सीटों पर लाटरी सिस्टम से दाखिला दिया जाएगा। विद्यालय प्रबंधन ने पालकों से अनुरोध किया है कि जिन्होंने प्रवेश हेतु आवेदन पत्र जमा किया है, वे निर्धारित तिथि को विद्यालय में उपस्थित होकर इस पारदर्शी प्रक्रिया का साक्षी बनें और अनिवार्य रूप से अपनी उपस्थिति देवें। लॉटरी प्रक्रिया शासन द्वारा निर्धारित नियमों के अनुरूप होगी, जिसमें महतारी दुलार योजना के अंतर्गत कोरोना महामारी के दौरान अनाथ हुए बालकों को प्राथमिकता दी जाएगी। साथ 25 प्रतिशत सीटों पर बीपीएल या अत्यंत गरीब वर्ग के छात्रों को प्राथमिकता से प्रवेश दिया जाएगा।