रायपुर की सड़कों पर गूंजा देशभक्ति का शंखनाद, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता पर कांग्रेस ने निकाली तिरंगा यात्रा

० भारतीय सेना जिंदाबाद, भारत माता की जय के नारों से गूंजा राजधानी रायपुर

रायपुर। राजधानी रायपुर शुक्रवार को देशभक्ति के रंग में सराबोर हो गया जब छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की ऐतिहासिक सफलता और भारतीय सेना के अदम्य साहस के सम्मान में एक भव्य तिरंगा यात्रा निकाली। इंदिरा गांधी चौक से जयस्तंभ चौक तक निकली इस रैली में देशप्रेम और जोश देखते ही बनता था।

पीसीसी चीफ दीपक बैज के नेतृत्व में निकाली गई इस यात्रा में नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरण दास महंत, सांसद ज्योत्सना महंत समेत कई वरिष्ठ नेता और हजारों की संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए। यात्रा की शुरुआत भारत की लौह महिला, पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण से की गई। इसके बाद कार्यकर्ता हाथों में तिरंगा लिए नारे लगाते हुए मालवीय रोड होते हुए जयस्तंभ चौक तक पहुंचे।

इस तिरंगा यात्रा का उद्देश्य था – भारतीय सेना की वीरता को सलाम करना और पाकिस्तान की कायरतापूर्ण हरकतों का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए सेना के शौर्य को सम्मान देना।

गौरतलब है कि गुरुवार रात पाकिस्तान ने भारत के 15 स्थानों पर ड्रोन हमले करने की नापाक कोशिश की, जिसे भारत के अभेद्य S-400 डिफेंस सिस्टम ने नाकाम कर दिया। इसके जवाब में भारत ने भी करारा प्रहार करते हुए सीमापार पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया, जिससे वहां हड़कंप मच गया है। इस घटना के बाद चंडीगढ़ और राजस्थान में बॉर्डर से लगे इलाकों में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है।

देश आज भारतीय सेना के पराक्रम पर गर्व कर रहा है, और रायपुर की यह तिरंगा यात्रा उसी गर्व और सम्मान की गूंज थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *