० छग शिक्षक फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष शंकर साहू ने शिक्षक हित में उठाई मांग
जगदलपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश शासकीय शिक्षक फेडरेशन ने मुख्यमंत्री से युक्तियुक्तकरण से पहले शिक्षकों को पदोन्नति देने और उनका स्थानांतरण करने की मांग की है।
फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष शंकर साहू ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, स्कूल शिक्षा विभाग के सचिव सिद्धार्थ कोमल सिंह परदेशी एवं संचालक लोक शिक्षण ऋतुराज रघुवंशी से शिक्षकों के युक्तियुक्तिकरण की विसंगतियों को दूर करने की मांग करते हुए कहा है कि प्रदेश के युक्तियुक्तकरण से पहले पदोन्नति एवं स्थानांतरण की प्रक्रिया शुरू की जाए। प्रदेश अध्यक्ष शंकर साहू ने कहा कि युक्तियुक्तकरण लागू होने के बाद स्थानांतरण पर बैन हटाने व पदोन्नति करने से स्कूलों में शिक्षकों के पद पुनः रिक्त हो जाएंगे, यदि स्थानांतरण व पदोन्नति पहले की जाती है फिर युक्तियुक्तकरण की सारी कमियां स्वतः व्यवस्थित हो जाएंगी। शंकर साहू ने बताया कि 2008 के सेटअप के आधार पर युक्तियुक्तकरण की मांग फेडरेशन ने की है। जिसके तहत प्राथमिक शालाओं में अधिकतम 60 दर्ज संख्या पर एक प्रधान पाठक सहित दो सहायक शिक्षक तथा मिडिल स्कूलों में एक प्रधान पाठक सहित पांच शिक्षक पदस्थ करने ज्ञापन के माध्यम से मांगपत्र प्रेषित किया गया है। ताकि शिक्षा की गुणवत्ता बनी रहे।