रायपुर। राजधानी रायपुर के सरोना क्षेत्र में कचरा निस्तारण (रेमेडिएशन) कार्य की धीमी रफ्तार पर आज पूर्व केबिनेट मंत्री एवं रायपुर पश्चिम विधायक राजेश मूणत का पारा चढ़ गया। निरीक्षण के दौरान कार्य की अत्यंत धीमी प्रगति देख उन्होंने ठेकेदार एजेंसी और निगम अभियंताओं को फटकार लगाते हुए स्पष्ट चेतावनी दी कि कार्य को हर हाल में 30 जून 2025 तक पूर्ण किया जाए।
पूर्व मंत्री ने कहा कि यदि समयसीमा में काम पूरा नहीं हुआ तो आगामी वर्षा ऋतु में पौधरोपण की योजना प्रभावित हो जाएगी, जो शहर की हरियाली और पर्यावरण सुधार के लिए बेहद जरूरी है।
निरीक्षण के दौरान उनके साथ नगर निगम रायपुर के सभापति सूर्यकान्त राठौड़, राज्य लौह शिल्पकार विकास बोर्ड के अध्यक्ष प्रफुल्ल विश्वकर्मा, नगर निगम आयुक्त विश्वदीप, पार्षद अर्जुन यादव, एमआईसी सदस्य प्रतिनिधि सुनील चंद्राकर, अपर आयुक्त राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता, जोन 8 कमिश्नर श्रीमती राजेश्वरी पटेल, कार्यपालन अभियंता अभिषेक गुप्ता, स्वच्छ भारत मिशन अभियंता रधुमणी प्रधान, सहायक अभियंता योगेश कडु एवं ठेका एजेंसी हील ब्रो मेटेलिक प्रा. लि. के प्रतिनिधि मौजूद थे।
मूणत ने अफसरों को दो टूक कहा कि यदि रेमेडिएशन कार्य में और ढिलाई हुई, तो इसके जिम्मेदार अधिकारियों और एजेंसी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने अतिरिक्त मशीनें और संसाधन तत्काल तैनात करने के निर्देश देते हुए यह भी कहा कि यह कार्य रायपुर की छवि और स्वच्छता मिशन से जुड़ा है, और इसमें कोई कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।