जगदलपुर। बस्तर जिले में बोर्ड परीक्षा में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले छात्रों को आज जिला प्रशासन द्वारा सम्मानित किया गया। कलेक्टर हरिस एस ने इन विद्यार्थियों से मुलाकात कर उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी। उन्होंने छात्रों से अपने लक्ष्य को पाने के लिए निरंतर मेहनत करने और पढ़ाई में अनुशासन बनाए रखने की अपील की।
इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी बीआर बघेल, सहायक आयुक्त गणेश सोरी, डीएमसी अखिलेश मिश्रा, शिक्षा विभाग के अधिकारी खापर्डे, विभिन्न स्कूलों के शिक्षक, प्राचार्य, और विद्यार्थियों के अभिभावक भी उपस्थित रहे।
कलेक्टर ने छात्रों की मेहनत और लगन की सराहना करते हुए कहा कि बस्तर जिले की शिक्षा व्यवस्था लगातार मजबूत हो रही है और इसके पीछे शिक्षक, अभिभावक और छात्रों की संयुक्त भागीदारी है। इस तरह के प्रोत्साहन कार्यक्रमों से अन्य छात्र भी प्रेरित होंगे।