0 महापौर ने जो कहा था, उसे करके भी दिखा दिया
जगदलपुर। शहर के हृदय स्थल पर करोड़ों की लागत से बने निगम के आलीशान व्यावसायिक कॉम्प्लेक्स के दिन अब फिरने वाले हैं। महापौर संजय पाण्डेय ने इसका बीड़ा उठाया है।
महापौर संजय पांडे ने शॉपिंग काम्प्लेक्स के बेसमेंट की सफाई का कार्य महापौर संजय पांडे ने शुरू कराया है। यह कदम उठाकर मेयर संजय पांडे अब यह संकेत दे दिया है कि नगर निगम की कई करोड़ की संपति का अब सदुपयोग होगा।पुराने बस स्टैंड में बने इस कॉम्प्लेक्स की सभी दुकानें कहने को तो बिक चुकी हैं, किंतु काम्प्लेक्स की सफाई व्यवस्था ठप रहने के कारण व्यापारी वहां दुकान खोलने से बचते आ रहे थे।महापौर चुनाव के दौरान एक प्रत्याशी के रूप में संजय पाण्डेयवहां गए थे और लोगों की शिकायत के आधार पर इस भवन का पुनरोद्धार कराने की बात कही थी। अब उन्होंने इस व्यवसायिक भवन पर महापौर ने अपना ध्यान केंद्रित किया है , जिससे अब इससे जुड़े Fuel प्रकार के व्यवसाय भी बढ़ सकते हैं।. मेयर संजय पांडे की इस पहल की सराहना हो रही है। व्यापारियों और नागरिकों का कहना है कि मेयर संजय पाण्डेय बात के धनी हैं, जो कहते हैं, उसे पूरा करके दिखाते हैं।