मानव सेवा ही माधव सेवा को चरितार्थ कर रही है रेडक्रॉस सोसाइटी बस्तर जिला शाखा : सांसद महेश कश्यप

० बस्तर जिला शाख ने मनाया वर्ल्ड रेड क्रॉस डे
०  रेड क्रॉस दिवस पर हुए विविध आयोजन 
जगदलपुर। मानव सेवा ही माधव सेवा है। रेडक्रॉस सोसाइटी की बस्तर जिला शाखा अपने इस ध्येय पर लगातार काम कर रही है और सेवा के क्षेत्र में लगातार काम कर रही है। इसके लिए मैं बस्तर जिला रेडक्रॉस सोसाइटी को बधाई और साधुवाद देता हूं।
ये बातें सांसद महेश कश्यप ने रेड क्रॉस दिवस पर शासकीय नर्सिंग कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में कही। सांसद महेश कश्यप ने कहा कि बस्तर में रेडक्रॉस सोसाइटी जिस तरह से काम कर रही है, निश्चित रूप से वह मानव सेवा के प्रति सर्वोच्च योगदान है। चाहे जरूरतमंदों के लिए रक्त की व्यवस्था करनी हो या बेहतर इलाज के लिए उन्हें एंबुलेंस से दूसरे शहरों तक लेकर जाना हो, पर्यावरण से लेकर हर क्षेत्र में बस्तर रेडक्रॉस सोसाइटी अग्रणी है। बस्तर जिला रेडक्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष एवं कलेक्टर हरिस एस. के मार्गदर्शन में रेडक्रॉस अच्छा काम कर रहा है। कलेक्टर हरिस एस के मार्गदर्शन में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद बस्तर महेश कश्यप मौजूद थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता बस्तर जिला रेडक्रॉस सोसायटी के चेयरमैन मनीष गुप्ता ने की।सचिव एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजय बसाक, जिला पंचायत अध्यक्ष वेदवती कश्यप, नगर निगम के अध्यक्ष खेमसिंह देवांगन, नगर निगम के एमआईसी सदस्यद्वय लक्ष्मण झा व निर्मल पाणिग्रही, बस्तर जिला रेडक्रॉस सोसाइटी के वाइस चेयरमैन नरेश मिश्रा, समाजसेवी शशिनाथ पाठक, जिला महारानी अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ. संजय प्रसाद, बस्तर जिला रेडक्रॉस सोसाइटी के राज्य प्रतिनिधि अलेक्जेंडर एम चेरियन थे।शासकीय नर्सिंग कॉलेज के ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम में सांसद बस्तर महेश कश्यप ने कहा कि सेवा के क्षेत्र में मैं जो भी योगदान बस्तर जिला रेडक्रॉस सोसाइटी को दे सकूं, ये मेरे लिए सौभाग्य की बात होगी। कार्यक्रम की शुरूआत में रेडक्रॉस सोसाइटी की जिला शाखा के चेयरमैन मनीष गुप्ता ने स्वागत उद्बोधन में बस्तर में सेवा के क्षेत्र में सभी को मिलकर एक साथ प्रयास करने की जरूरत पर जोर दिया। इसके साथ ही उन्होंने मुख्य अतिथि सांसद बस्तर महेश कश्यप से बस्तर जिले में रेडक्रॉस सोसाइटी के ब्लड बैंक की स्थापना के लिए सहयोग की मांग की।

इस पर सांसद बस्तर महेश कश्यप ने सांसद निधि से ब्लड बैंक की स्थापना के लिए यथा संभव सहयोग करने की घोषणा की। खेमसिंह देवांगन ने बस्तर जिला रेडक्रॉस सोसाइटी को सेवा के क्षेत्र में अग्रणी बताया। जिला पंचायत अध्यक्ष वेदवती कश्यप ने भी बस्तर में सेवा कार्य में अग्रणी बस्तर जिला रेडक्रॉस सोसाइटी के सभी पदाधिकारियों व सदस्यों को शुभकामनाएं दीं। जिला रेडक्रॉस सोसाइटी के सचिव एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजय बसाक ने बस्तर जिला रेडक्रॉस सोसाइटी के कार्यों व उपलब्धियों के बारे में जानकारी दी। इससे पूर्व विश्व रेडक्रॉस दिवस पर महारानी अस्पताल से जागरूकता रैली निकाली गई, जो शहर के प्रमुख मार्गों से होती हुई जिला महारानी अस्पताल परिसर स्थित शासकीय नर्सिंग कॉलेज में समाप्त हुई। इसके बाद यहां स्कूल व कॉलेज के विद्यार्थियों के लिए पोस्टर व रंगोली स्पर्धा का आयोजन किया गया। रंगोली स्पर्धा में शासकीय नर्सिंग कॉलेज की त्रिसंध्या ने प्रथम, शासकीय नर्सिंग कॉलेज की मोनिका ने द्वितीय और शासकीय जीएनएम कॉलेज की उर्मिला ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसके अलावा दंतेश्वरी कॉलेज की छात्रा मानसी कंवर एवं खिरबती नाग को विशेष पुरस्कार दिया गया। दूसरी ओर पोस्टर स्पर्धा में शासकीय नर्सिंग कॉलेज की अंजलि देवी को प्रथम, शासकीय नर्सिंग कॉलेज की प्रतिमा को द्वितीय और शासकीय नर्सिंग कॉलेज की जाह्नवी को तृतीय पुरस्कार दिया गया। इसके अलावा पोस्टर स्पर्धा में हिस्सा लेने वाली नन्हीं प्रतिभागी आयुषी खरे एवं शिविका श्रीवास्तव को विशेष पुरस्कार दिया गया। कार्यक्रम का संचालन बस्तर जिला रेडक्रॉस सोसाइटी के कोषाध्यक्ष ऋषि भटनागर ने व आभार प्रदर्शन बस्तर जिला रेडक्रॉस सोसाइटी के राज्य प्रतिनिधि अलेक्जेंडर एम चेरियन ने किया। कार्यक्रम में बस्तर जिला रेडक्रॉस सोसाइटी के सदस्य जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. सी. मैत्री, बस्तर रेडक्रॉस सोसाइटी द्वारा संचालित आस्था निकुंज वृद्धाश्रम के प्रभारी अनिल देवांगन, रेडक्रॉस सोसाइटी जिला बस्तर शाखा की सदस्य धारिणी, रेडक्रॉस मेडिकल स्टोर उप समिति के अध्यक्ष रोहित सिंह बैस, स्वच्छता उप समिति के अध्यक्ष अजयपाल सिंह, मनीष मूलचंदानी, डीके पाराशर, हरीश पाराशर, राजीव निगम, समाजसेवी अनिता राज, रतन व्यास, अमित नेताम, विनोद पाणिग्रही, सुदरु बघेल सहित शासकीय नर्सिंग कॉलेज, शासकीय जीएनएम कॉलेज के प्राचार्य, छात्राएं एवं अन्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *