बकावंड। विश्व रेड क्रॉस दिवस के अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बकावंड एवं इसके अधीनस्थ सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में रक्तदान पर आधारित रंगोली एवं पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार एनआरसी बकावंड की गीता राव, रजविंदर कौर, हेमलता बंजारे ने जीता। जबकि दीपिका नेताम एवं पूनम ने संयुक्त रूप से द्वीतीय पुरस्कार जीता।
पोस्टर प्रतियोगिता में डॉ. गौरव घ्रुव व आशिया बानो ने प्रथम, सुनीता कोष्टा, संतोषी कश्यप व ऋतु साजन ने द्वीतीय पुरस्कार जीता।बीएमओ बकावंड डॉ. हरीश मरकाम ने सभी विजेताओं को पुरस्कार दिए व रेड क्रॉस व रक्तदान के विषय में व्याख्यान दिया। सीएचसी बकावंड के साथ ही पीएचसी करपावंड, कचनार, मालगांव, जैबेल, मंगनार कोलावल में भी इस अवसर पर ऎसी प्रतियोगिताएं व कार्यक्रम आयोजित किए गए।