जगदलपुर। सुशासन वाली भाजपा सरकार में शिक्षा का स्तर भी मजबूत हुआ है और शिक्षा विभाग में भी सुशासन और अनुशासन की बुनियाद मजबूत हुई है।सीएम विष्णुदेव साय की मंशा के अनुरूप डीईओ बस्तर बीआर बघेल ने कलेक्टर हरिस एस और जिला पंचायत सीईओ प्रतीक जैन के कुशल कुशल मार्गदर्शन में पूरे जिले में शिक्षा के स्तर में व्यापक सुधार लाया है, शैक्षणिक व्यवस्था को मजबूत किया है। इसी के परिणाम स्वरूप 10 छात्रों ने बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है।बस्तर जिले के टॉप 10 विद्यार्थियों ने कलेक्टर से मुलाकात की। इन विद्यार्थियों को कलेक्टर हरिस एस द्वारा सम्मानित किया गया। इस दौरान जिला शिक्षा अधिकारी बीआर बघेल व अन्य अधिकारी मौजूद थे।