कर्रेगुट्टा पहाड़ी पर मारे गए 20 से ज्यादा नक्सली: पहले ही मारी जा चुकी हैं 4 महिला माओवादी

०  पूरी कर्रेगुट्टा पहाड़ी पर फोर्स का हुआ कब्जा 
० सीआरपीएफ डीजीपी ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में मिली बड़ी कामयाबी 
(अर्जुन झा)जगदलपुर। बस्तर संभाग के बीजापुर जिले की कर्रेगुट्टा पहाड़ी पर 15 दिनों से लगातार चल रहे सुरक्षा बलों के आपरेशन में बड़ी कामयाबी मिलने की खबर सामने आई है। सूत्रों के मुताबिक ऑपरेशन में बीस और नक्सलियों को मार गिराया गया है। इससे पहले यहीं पर चार हार्डकोर महिला नक्सली मारी गईं थीं। फोर्स ने पूरी कर्रेगुट्टा पहाड़ी पर कब्जा कर लिया है। इस पूरे ऑपरेशन में सीआरपीएफ के महानिदेशक ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में बल के जवान बड़ी अहमभूमिका निभा रहे हैं। कर्रेगुट्टा की पहाड़ियों पर जवानों ने पूरी तरह कब्जा कर लिया है। आपरेशन के दौरान हुई मुठभेड़ में अब तक 24 नक्सली मार गिराए गए हैं। 20 से जायदा नक्सली कर्रेगुट्टा ऑपरेशन में मंगलवार को मारे गए। इस आपरेशन की कमान पूरी तरह से दिल्ली से सीआरपीएफ के डीजी ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह संभाल हुए हैं।

श्री सिंह ऑपरेशन पर लगातार नज़र बनाए हुए हैं और छत्तीसगढ़ खासकर बस्तर में तैनात बल के अधिकारियों को मार्गदर्शन दे रहे हैं। छत्तीसगढ़ के एडीजी नक्सल ऑपरेशंस विवेकानंद सिन्हा, सीआरपीएफ आईजी राकेश अग्रवाल व बस्तर आईजी पी. सुंदरराज ऑपरेशन की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। सूत्रों ने बताया कि जल्द ही सुरक्षा बलों के जवान ऐतिहासिक सफलता हासिल कर सकते हैं। इस ऑपरेशन में शामिल सीआरपीएफ, डीआरजी, कोबरा, एसटीएफ के जवान लगातार नक्सलियों पर दबाव बनाते हुए मुंहतोड़ जवाब को दे रहे है। बीजापुर एसपी से इस मुठभेड़ के संबंध में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है, लेकिन हमारे विश्वसनीय सूत्रों का दावा है कि यह ऑपरेशन पूरी तरह सफल साबित हुआ है और दर्जनों नक्सली मारे गए हैं तथा बड़ी तादाद में नक्सली घायल हुए हैं। नक्सलियों के शस्त्र भंडारों और अन्य सामानों को भी भारी नुकसान पहुंचा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *