रायपुर। बेमौसम बारिश आंधी तूफान से हुई क्षति की मुआवजा की मांग करते हुए प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि बेमौसम बारिश आंधी तूफान के कारण सब्जी भाजी, बागवानी करने वाले किसानों की फसल खराब हुई है लोगों के मकान दुकान टूटे हैं। जान माल की क्षति हुई है, लोग घर से बेघर हो गए हैं। सरकार को बेमौसम बारिश से हुए नुकसान की सर्वे करा कर तत्काल मुआवजा राशि पीड़ित पक्ष को देना चाहिए।
प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि दुर्भाग्य की बात क्षतिपूर्ति की मुआवजा देने सरकार अब तक इस दिशा में कोई कार्य शुरू नहीं की है जिला प्रशासन भी स्थानीय स्तर पर बेमौसम हुई बारिश के नुकसान का आकलन करने के लिए कोई टीम नहीं भेजी है। जनता परेशान है। कांग्रेस पार्टी मांग करती है बेमौसम बारिश और आंधी तूफान से हुई क्षति की मुआवजा देने तत्काल कदम उठाये।