रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज बेमेतरा जिले के ग्राम पंचायत सहसपुर में प्रधानमंत्री आवास योजना की लाभार्थी अमरौतीन साहू के घर अतिथि बनकर उनका आशीर्वाद लिया। मुख्यमंत्री के आगमन से उत्साहित अमरौतीन साहू ने कहा, “मोर अब्बड़ भाग हे, मुख्यमंत्री मोर घर आए हे।” इस अवसर पर परिवार के सदस्यों ने छत्तीसगढ़ी परंपरा के अनुसार मुख्यमंत्री का आत्मीय स्वागत किया।
मुख्यमंत्री ने कहा, “सरकार की प्राथमिकता है कि हर जरूरतमंद को योजनाओं का लाभ समय पर मिले और हर गरीब के पक्के मकान का सपना साकार हो। प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में पूरे प्रदेश में गरीबों को पक्का घर देने के लिए तेजी से काम किया जा रहा है।”
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि योजनाओं का क्रियान्वयन और अधिक प्रभावी तरीके से किया जाए, ताकि राज्य के हर नागरिक का जीवन स्तर ऊंचा हो सके और उनका सम्मान बढ़ सके।
श्रीमती अमरौतीन साहू ने इस मौके पर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मिले पक्के घर के लिए मुख्यमंत्री और सरकार का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि अब उनके परिवार को एक सुरक्षित और सम्मानजनक जीवन मिला है।
इस दौरान मुख्यमंत्री ने परिवार के सदस्यों और बच्चों से भी बातचीत की, और उनका हौसला बढ़ाया।