दशापाल में मृतक के कफन दफन को लेकर हाई वोल्टेज ड्रामा का ग्रामीणों ने किया विरोध

0 विरोध में उतरे विहिप बजरंग दल कार्यकर्ता 
बकावंड। बस्तर जिले के बकावंड ब्लॉक के ग्राम दशापाल में एक मतांतरित ईसाई मृतक के कफन दफन को लेकर एक बार फिर मामला गरमा गया। ग्रामीणों के साथ विहिप बजरंग दल के कार्यकर्ता भी विरोध पर उतर आए थे।
विहिप के विभाग मंत्री रवि ब्रह्मचारी ने बताया कि ईसाईयों द्वारा मृत देह को ग्राम पंचायत दशापाल के आदिवासी श्मशान में दफनाने के लिए प्रशासन पर दबाव बनाने के उद्देश्य से शव को सड़क पर रख चक्काजाम करने का हाई वोल्टेज ड्रामा किया गया। आदिवासी श्मशान पर अतिक्रमण रोकने के उद्देश्य से ग्रामीणों एवं विहिप बजरंग दल ने भी जमकर विरोध किया। जिस कारण सड़क पर चक्काजाम करने वालों को उठना पड़ा। रवि ब्रम्हाचारी ने कहा कि ईसाईयो के लिए सरकार ने जिला मुख्यालय जगदलपुर के करकापाल में कब्रिस्तान उपलब्ध कराई है वहीं पर अंतिम संस्कार करना चाहिए। इस दौरान विहिप विभाग मंत्री रवि ब्रह्मचारी, प्रखंड मंत्री सूरज सिंह चंदेल, प्रखंड संयोजक सुनील सेठिया के साथ कार्यकर्ता बंधु सहित हिंदू समाज के वरिष्ठ जन, ग्रामजन उपस्तिथ थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *