पानी सप्लाई केंद्र में पानी की कालाबाजारी पर लगेगी रोक : संजय पाण्डे

0 निर्धन कन्या विवाह, धार्मिक कार्य और शोक कार्यक्रम के लिए मुफ्त मिलेगा पानी : महापौर 

जगदलपुर। महापौर संजय पाण्डे, महापौर परिषद के सदस्यों व नगर निगम आयुक्त प्रवीण कुमार वर्मा ने शनिवार को पानी सप्लाई केंद्र का जायजा लिया। जहां वर्तमान व्यवस्था देख महापौर ने नाराजगी जाहिर की। फिजूल बहते पानी को देखकर उन्होंने कहा कि पानी टैंकर भरे जाने के बाद पानी व्यर्थ नहीं बहना चाहिए। वहीं दिनभर में जितने भी पानी टैंकर भरे जाते हैं उनका हिसाब किताब पूरी पारदर्शिता के रखना होगा। आम लोगों हेतु पानी सप्लाई में पार्षदों व अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा जो भी पानी टैंकर सप्लाई की जाती है उसमें किसी तरह की कोताही नहीं होनी चाहिए।
दरअसल लंबे समय से पानी सप्लाई केंद्रों में कुछ अव्यवस्थाएं थीं, जिसकी जानकारी महापौर सहित पार्षदों को मिली थी।अवकाश का दिन होने के बावजूद संजय पाण्डे निगम के महापौर परिषद के सदस्यों के साथ पानी सप्लाई सेंटर में आयुक्त के साथ निरीक्षण करने पहुंचे।महापौर पाण्डे ने कहा कि सामान्य सभा में टैंकरों की दरें तय की गई हैं। निर्माण कार्य हेतु उपयोग में लाए जाने वाले टैंकरों से प्रति टैंकर एक हज़ार रुपए है। निर्धन कन्या के विवाह व शोक कार्यक्रम के लिए पानी टैंकर निःशुल्क दिया जाएगा साथ ही धार्मिक कार्यक्रम के लिए आयोजकों द्वारा पानी स्टोरेज की व्यवस्था किए जाने पर वहां पर भी पानी टैंकर निशुल्क दी जाएगा। अनियमितता से बचने राशि जमा कर रसीद प्राप्त करने के बाद ही पानी टैंकर भेजा जाएगा। जल कार्य विभाग के सभापति सुरेश गुप्ता ने कहा कि पानी का सदुपयोग हो और टैंकर का कहीं भी गलत उपयोग न हो पाए इसके लिए व्यवस्था दुरुस्त की जाएगी। वहीं जिसकी ड्यूटी पानी सप्लाई केंद्र में रहेगी उसकी जिम्मेदारी होगी कि वह पानी की बर्बादी नहीं होने देगा। नियम का पालन नहीं करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान महापौर संजय पाण्डेय के साथ नगर निगम सभापति खेमसिंह देवांगन, जल कार्य विभाग के सभापति सुरेश गुप्ता, एमआईसी सदस्य निर्मल पाणिग्रही, लक्ष्मण झा, रितेश सिन्हा सहित नगर निगम के कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *