रायपुर। भारत सरकार द्वारा पाकिस्तान से आने वाले सभी प्रकार के सामानों के प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष आयात तथा पारगमन पर रोक लगाने के निर्णय का देश के प्रमुख व्यापारी संगठन कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने स्वागत किया है। कैट के राष्ट्रीय वाइस चेयरमैन अमर पारवानी, चेयरमैन मगेलाल मालू, प्रदेश अध्यक्ष जितेन्द्र दोशी, कार्यकारी अध्यक्ष विक्रम सिंहदेव, परमानन्द जैन, वाशु माखीजा, महामंत्री सुरेन्द्र सिंह, कार्यकारी महामंत्री भरत जैन एवं कोषाध्यक्ष अजय अग्रवाल ने इस फैसले को देशहित में लिया गया एक साहसिक और निर्णायक कदम बताया है।
कैट ने अपने बयान में कहा है कि यह निर्णय एक स्पष्ट और कठोर संदेश देता है कि सीमा पार से लगातार हो रही शत्रुतापूर्ण और भारत विरोधी गतिविधियों के बीच व्यापारिक और आर्थिक संबंध बनाए नहीं रखे जा सकते। संगठन का मानना है कि यह निर्णय राष्ट्रीय सुरक्षा के साथ-साथ देश के व्यापारी वर्ग और आम नागरिकों की भावना के अनुरूप है।
कैट के राष्ट्रीय वाइस चेयरमैन अमर पारवानी और प्रदेश अध्यक्ष जितेन्द्र दोशी ने देशभर के व्यापारियों से आह्वान किया है कि वे इस नीति का पूर्ण समर्थन और पालन करें तथा सुनिश्चित करें कि पाकिस्तान से कोई भी माल प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से भारतीय बाजार में प्रवेश न कर सके।
कैट ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार को राष्ट्रीय हितों की सुरक्षा और आत्मनिर्भर भारत की दिशा में उठाए जा रहे कदमों के लिए अपना समर्थन दोहराया है। संगठन ने भारतीय निर्माताओं और उद्यमियों से भी अपील की है कि वे इस अवसर का लाभ उठाकर घरेलू उत्पादन को बढ़ावा दें और उन वस्तुओं का स्वदेशी विकल्प विकसित करें, जिनका पहले आयात किया जाता था।