कोटा में शिक्षा का नया सूरज: रायपुर पश्चिम को मिला शासकीय नवीन महाविद्यालय का तोहफा

० भूमि पूजन में जुटी हजारों की भीड़, जनप्रतिनिधियों ने दिखाया विकास का विजन

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के कोटा क्षेत्र ने आज एक ऐतिहासिक दिन का साक्षी बनते हुए उच्च शिक्षा की दिशा में एक नया अध्याय जोड़ा। शीतला तालाब स्थित बड़े सामुदायिक भवन परिसर में शासकीय नवीन महाविद्यालय की स्थापना हेतु भव्य भूमि पूजन समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर शिक्षा के प्रति स्थानीय जनता की आस्था और उम्मीदें साफ दिखाई दीं।

विधायक राजेश मूणत ने दिया ट्रिपल इंजन सरकार का मंत्र
मुख्य अतिथि विधायक एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता राजेश मूणत ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कोटा ही नहीं, रायपुर पश्चिम की संपूर्ण जनता को अब शिक्षा, स्वास्थ्य और बुनियादी सुविधाओं में क्रांतिकारी बदलाव देखने को मिलेगा। भाजपा की डबल नहीं, अब ट्रिपल इंजन की सरकार केंद्र, राज्य और स्थानीय निकाय तेजी से जनता की अपेक्षाओं को साकार कर रही है।

उन्होंने कहा कि यह महाविद्यालय केवल ईंट और गारे का भवन नहीं, बल्कि हजारों युवाओं के सपनों का मंच है। हमारा लक्ष्य है कि एक वर्ष के भीतर महाविद्यालय की बिल्डिंग तैयार हो और विद्यार्थी अपने ‘स्वयं के भवन’ में पढ़ाई कर गौरव का अनुभव करें, मूणत ने उत्साहपूर्वक घोषणा की।

महापौर मीनल चौबे ने जताया भरोसा
महापौर मीनल चौबे ने कहा यह कॉलेज रायपुर की भावी पीढ़ियों को शिक्षा के मजबूत पंख देगा। हमारी प्राथमिकता है कि शिक्षा हर गली, हर मोहल्ले, हर घर तक पहुंचे। नगर निगम की ओर से हम हरसंभव सहयोग देंगे।

सभापति सूर्यकांत राठौड़ बोले— यह शिक्षा नहीं, समानता की नींव
नगर निगम सभापति सूर्यकांत राठौड़ ने कहा कोटा में शासकीय महाविद्यालय की शुरुआत केवल शिक्षण संस्थान की नींव नहीं, बल्कि सामाजिक समरसता और अवसरों की समानता की मजबूत नींव है। यह फैसला आने वाली पीढ़ियों को स्थायी दिशा देगा।

2018 में हुई थी शुरुआत, 2025 में साकार हुआ सपना
गौरतलब है कि वर्ष 2018 में राजेश मूणत के प्रयासों से इस महाविद्यालय की शुरुआत की गई थी, लेकिन पांच वर्षों तक इसका भवन नहीं बन सका। वर्ष 2024 में विधायक मूणत ने बजट प्रावधान कराया, ज़मीन को उच्च शिक्षा विभाग को हस्तांतरित कराया और अब वर्ष 2025 में इसका विधिवत शिलान्यास हुआ।

जनता ने दी सराहना, जताया आभार
कार्यक्रम में भाजपा के अनेक वरिष्ठ व युवा कार्यकर्ता, स्थानीय गणमान्य नागरिक, विद्यार्थी और अभिभावकों की बड़ी संख्या मौजूद रही। जनता ने इस पहल को विकास की नई बयार बताते हुए सरकार और जनप्रतिनिधियों के प्रति आभार प्रकट किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *