० साय सरकार ने युवाओं के कौशल विकास के लिए किए अहम एमओयू
० बस्तर सहित पूरे प्रदेश को मिलेगा लाभ: कश्यप
० स्वालंबन और स्वरोजगार से दूर करेंगे बेरोजगारी
जगदलपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने नीति- राज्य कार्यशाला श्रृंखला के राज्य समर्थन मिशन के तहत छत्तीसगढ़ में युवाओं, महिलाओं और जनजातीय समुदायों के लिए कौशल विकास, रोजगार और आजीविका के अवसरों को विस्तार देने विषय पर आधारित कार्यशाला का शुभारंभ कर चार महत्वपूर्ण एमओयू किए हैं। जिसे लेकर छत्तीसगढ़ के कौशल विकास मंत्री केदार कश्यप ने बयान जारी करते हुए कहा कि हमारी विष्णुदेव साय सरकार युवाओं को रोजगार करने के ध्येय से हर संभव प्रयास कर रही है।
मंत्री श्री कश्यप ने कहा कि हमारा प्रदेश नव युवा राज्य है। यहां रोजगार और स्वालंबन की अपार संभावनाएं हैं। ऐसे में हमारी साय सरकार ने यहां के युवाओं को कौशल में महारत बनाने जो पहल की है वह भविष्य के विकसित छत्तीसगढ़ से विकसित भारत के सपने को साकार करने में मील का पत्थर साबित होगी। वनमंत्री एवं कौशल विकास मंत्री केदार कश्यप ने कहा कि बस्तर खनिज संपदा के साथ वन और प्रकृतिक संपदा से भी परिपूर्ण क्षेत्र है। बस्तर के युवाओं ने आज शिक्षा और खेल के क्षेत्र में अविश्वनीय सफलता प्राप्त कर ली है। वैसे ही अब कौशल विकास के माध्यम से स्वालंबन के दिशा में सफलता को प्राप्त करेंगे। हमारी सरकार इस एमओयू के माध्यम से युवाओं के कौशल को संवारने का काम करेगी।
वन आधारित आजीविका पर जोर
मंत्री श्री कश्यप ने कहा कि बस्तर क्षेत्र में हमारी आर्थिक व सामाजिक विकास योजनाओं के क्रियान्वयन में तकनीकी सहयोग प्रदान करने के उद्देश्य से योजना तैयार की गई है। उन्होंने बताया कि वनवासी क्षेत्रों में वन-आधारित आजीविका कार्यक्रमों पर कार्य किया जाएगा इससे हमारे आदिवासी समुदाय के लोगों की आय में वृद्धि होगी। राज्य स्तरीय योजनाओं में जनजातीय युवाओं की भागीदारी बढ़ाने एवं उन्हें नई तकनीक और कौशल से जोड़ने की दिशा में भी हमारी सरकार अभियान पूर्वक कार्य करेगी।
महत्वपूर्ण चार एमओयू
कौशल विकास मंत्री केदार कश्यप ने एमओयू के बारे में भी बताया। छत्तीसगढ़ राज्य कौशल विकास प्राधिकरण एवं नंदी फाउंडेशन आर्थिक रूप से वंचित युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने एवं आवश्यक कौशल प्रदान कर उनके आजीविका के साधनों में सुधार लाने का काम करेंगे। दूसरे एमओयू के तहत छत्तीसगढ़ राज्य कौशल विकास प्राधिकरण एवं महेंद्रा एंड महेंद्रा कंपनी
द्वारा दंतेवाड़ा कोंडागांव और बलरामपुर जिलों के लाइवलीहुड कॉलेजों में ट्रैक्टर मैकेनिक पाठ्यक्रम का प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। तीसरे एमओयू के तहत उच्च शिक्षा विभाग एवं नैसकॉम द्वार कॉलेज विद्यार्थियों को आधुनिक तकनीक की जानकारी देकर उन्हें जॉब प्रोवाइडर के रूप में विकसित करेंगे। वहीं चौथे एमओयू के तहत उच्च शिक्षा विभाग एवं नंदी फाउंडेशन द्वारा महाविद्यालयीन छात्रों को रोजगारपरक शिक्षा प्रदान कर उन्हें कुशल और आत्मनिर्भर युवा बनाएंगे।