गरियाबंद। छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षाबलों की कार्रवाई अब निर्णायक मोड़ पर पहुंच गई है। आज शोभा थाना क्षेत्र के घने जंगलों में जवानों और नक्सलियों के बीच जोरदार मुठभेड़ हुई, जिसमें सुरक्षाबलों ने एक वर्दीधारी हार्डकोर नक्सली को ढेर कर दिया। मारा गया नक्सली कोई आम सदस्य नहीं, बल्कि डीवीसीएम स्तर का बड़ा कमांडर आयतु उर्फ योगेश कोरसा था।
मुठभेड़ के दौरान भारी गोलीबारी हुई, लेकिन जवानों की सटीक रणनीति और साहस के आगे नक्सली टिक नहीं पाए। साथियों के मारे जाने के डर से अन्य नक्सली मौके से जंगल की ओर भाग निकले। घटनास्थल से SLR रायफल समेत भारी मात्रा में नक्सली सामग्री बरामद हुई है।
गरियाबंद एसपी ने मुठभेड़ की पुष्टि करते हुए बताया कि यह पूरी कार्रवाई विशेष सर्च ऑपरेशन के तहत की गई। नक्सलियों ने पहले फायरिंग की, लेकिन हमारे जवानों ने जवाबी कार्रवाई में उन्हें मुंहतोड़ जवाब दिया। अब पूरे इलाके में सर्चिंग और भी तेज कर दी गई है और सुरक्षा बल हाई अलर्ट पर हैं।