० कोत्ताचेरूपारा में आज तक नहीं पहुंच पाई हैं शासन की योजनाएं
जगदलपुर। बस्तर संभाग की सुकमा जिला पंचायत की सदस्य गीता कवासी के नेतृत्व मे उप सरपंच मरकम सुखी, नंदा, संगीता, नंदा पटेल, जागा, मुक्का, बीमा, बुधरा, नवीन एवं ग्रामवासियों ने 18 सूत्रीय मांगों लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत गागन पल्ली के आश्रित ग्राम कोत्ताचेरूपरा की समस्याओं से कलेक्टर को अवगत कराया। कुछ मांग को तत्काल निराकरण करने की बात कही। खास तौर पर वनभूमि के पट्टे देने, रोड निर्माण, जल संकट के निराकरण जैसी मांगों को जल्द पूरा करने का आश्वासन कलेक्टर द्वारा दिया गया। जिला पंचायत सदस्य गीता कवासी ने कलेक्टर को समस्याओं से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि उनके निर्वाचित क्षेत्र के कोंटा विकासखंड अंतर्गत कोत्ताचेरूपारा गगनपल्ली समेत अन्य ग्राम पंचायतों के ग्रामीणों को समस्याओं से जूझना पड़ रहा है।
जिला पंचायत सदस्य गीता कवासी ने ग्राम पंचायत गगनपल्ली के ग्राम कोत्ताचेरूपारा की वनभूमि पट्टा का बी. 1 नक्शा खसरा ऑनलाईन जोडने, नेशनल हाईवे- 30 बाजार स्थल एर्राबोर से भेज्जी रोड कोत्ताचेरूपारा कैंप तक 15 किमी रोड निर्माण, भेज्जी रोड कोत्ताचोरू कैंप से गगनपल्ली कोत्ताचेरूपारा तक 5 किमी सड़क निर्माण, मराईगुड़ा से गगनपल्ली कोत्ताचेरूपारा तक 8 किमी मिट्टी मुरूम रोड निर्माण, कोत्ताचेरूपारा में मडकम मुड़ा घर के पास 2 नग बोर कराने, वेट्टी कन्ना घर से सोडी मंगा घर तक गली रोड निर्माण, मडकम रमेश घर से मडकम कामा घर तक गली सड़क निर्माण, वेट्टी कुन्ना घर से ऑगनबाड़ी भवन तक गाली रोड निर्माण, वेट्टी पोज्जा घर से वेट्टी कन्ना घर तक गली रोड बनवाने, माड़वी बंडी घर से गंगा पुजारी घर तक गली रोड निर्माण, गंगनपल्ली कोत्ताचेरूपारा में नल-जल योजना के अधूरे कार्य को पूर्ण करवाने, रंगमंच निर्माण, कोत्ताचेरूपार में निस्तारी तालाब निर्माण, गगनपल्ली के कोत्ताचेरूपारा के स्कूल में बाउंड्रीवॉल निर्माण, कोत्ताचेरूपारा में आंगनबाड़ी भवन व पुल निर्माण, स्वच्छ भारत अभियान के तहत कोत्ताचेरूपारा के प्रत्येक घर में शौचालय निर्माण, कोत्ताचेरूपारा में खेल मैदान निर्माण की व्यवस्था कराने की मांग कलेक्टर से की है।