रायपुर। राजधानी के खमतराई थाना क्षेत्र में हुए सनसनीखेज अंधे कत्ल की गुत्थी पुलिस ने चंद घंटों में सुलझा ली है। रावांभाठा खदान तालाब मैदान के पास खून से लथपथ युवक सागर उर्फ ठाकुर सिंह की लाश मिलने के बाद खमतराई पुलिस और एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट की टीम ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए 20 वर्षीय आरोपी विकास विश्वकर्मा को गिरफ्तार कर लिया है।
घटना का खुलासा
1 मई को प्रार्थी कृष्णा वर्मा द्वारा थाना खमतराई में रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि तालाब के पास एक युवक की लाश पड़ी है, जिसके शरीर पर धारदार हथियार से वार के निशान थे। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और एफएसएल टीम को बुलाया गया। जांच में स्पष्ट हुआ कि मृतक की हत्या धारदार हथियार से अत्यधिक रक्तस्राव के कारण हुई है।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी यह पुष्टि हुई कि हत्या चाकू जैसे हथियार से की गई है। थाना खमतराई में अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 103 बीएनएस के तहत अपराध दर्ज किया गया।
सीसीटीवी और मुखबिर ने खोला राज
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर बनाई गई संयुक्त टीम ने घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की गहन जांच की। इसके साथ ही मुखबिरों को सक्रिय किया गया। इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि विकास विश्वकर्मा नामक युवक घटना में शामिल हो सकता है।
आरोपी ने कबूला जुर्म
पुलिस ने रावाभांठा निवासी विकास विश्वकर्मा को हिरासत में लेकर पूछताछ की। आरोपी ने बताया कि 30 अप्रैल की रात वह मृतक से पैसे मांग रहा था। इस पर दोनों में विवाद हो गया और आरोपी ने अपने पास रखे चाकू से सागर उर्फ ठाकुर सिंह पर जानलेवा हमला कर उसकी हत्या कर दी।
पुलिस ने आरोपी के पास से घटना में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया है।
आरोपी का परिचय:
-
नाम: विकास विश्वकर्मा
-
उम्र: 20 वर्ष
-
पिता: अमर विश्वकर्मा
-
स्थायी पता: सरदा देवरी, थाना बेरला, जिला बेमेतरा
-
वर्तमान पता: साहू का मकान, रावाभांठा, थाना खमतराई, रायपुर