आतंकी हमले में छत्तीसगढ़ के व्यापारी दिनेश मिरानिया की मौत पर साय सरकार ने की 20 लाख की मदद – उप मुख्यमंत्री अरुण साव

रायपुर। कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में छत्तीसगढ़ के युवा व्यापारी दिनेश मिरानिया के असामयिक निधन पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि साय सरकार इस दुख की घड़ी में पूरी तरह से पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है। मिरानिया के परिवार को सहानुभूति और संबल देने के लिए 20 लाख रुपए की मदद की गई है, जो साय सरकार की संवेदनशीलता और संवेदनशील सरोकारों को दर्शाता है।

दीपक बैज पर तगड़ा हमला: बिजली संकट का ठीकरा कांग्रेस सरकार पर फोड़ा

उप मुख्यमंत्री ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज पर जोरदार हमला करते हुए कहा कांग्रेस सरकार के पांच वर्षों में बिजली उत्पादन और खपत में एक भी वृद्धि नहीं हुई। इसके बावजूद दीपक बैज को जनता से माफी मांगनी चाहिए, क्योंकि उनके कार्यकाल में छत्तीसगढ़ की बिजली कंपनियों की स्थिति खस्ता हो गई और उसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ा। हमारी सरकार राज्य में विद्युत उत्पादन बढ़ाने के लिए कड़ी मेहनत कर रही है।

जाति जनगणना पर कांग्रेस को घेरते हुए उप मुख्यमंत्री का हमला: ‘दोहरा चेहरा’ उजागर

जाति जनगणना को लेकर उप मुख्यमंत्री ने कांग्रेस पर तीखा हमला किया। उन्होंने कहा, “कांग्रेस ने हमेशा एससी, एसटी और ओबीसी समुदायों के साथ अन्याय किया है, इन्हें वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल किया और इनके लिए कभी भी ठोस कदम नहीं उठाए। जब तक ये सत्ता में थे, जाति जनगणना का विरोध करते रहे, लेकिन अब सत्ता से बाहर होते ही इनको जाति जनगणना की याद आई। इनका दोहरा चेहरा बार-बार सामने आ रहा है। उन्होंने यह भी कहा देश में नरेंद्र मोदी की सरकार है, जो ‘सबका साथ, सबका विकास’ की नीति पर काम कर रही है, और भविष्य में जाति जनगणना का सकारात्मक परिणाम सामने आएगा।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *