सक्ती। छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले के डभरा क्षेत्र में रात के समय वाहन चालकों से अवैध वसूली करने वाले पुलिस आरक्षक रजनीश लहरे का बड़ा खुलासा हुआ है। आरक्षक की लापरवाही से एक बंदी अस्पताल से फरार हो गया था, जिसके बाद वह सक्ती जिले के हसौद क्षेत्र में फरार बंदी की तलाश करने के बजाय डभरा चंद्रपुर मार्ग पर वाहन चालकों से वसूली करने लगा।
रजनीश लहरे ने खुद को डभरा टीआई बताकर वाहन चालकों से गाड़ी के कागजात मांगने के बाद उनसे पैसे वसूलने शुरू कर दिए। जब डभरा टीआई ने गश्त के दौरान लंबी कतार देखी और जांच की, तो यह पूरी वसूली का खेल सामने आया। पुलिस ने मौके से आरक्षक रजनीश लहरे और उसके साथी विक्की उर्फ छोटू दास को गिरफ्तार कर लिया, जबकि एक अन्य आरोपी फरार हो गया।
इन आरोपियों के कब्जे से वसूली में प्रयुक्त बोलेरो वाहन भी जब्त किया गया। बलौदाबाजार के एक ड्राइवर ने पुलिस को बताया कि उसे भी धमकाकर एक हजार रुपये लिए गए थे। इस मामले में डभरा पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अवैध वसूली की धारा 308 (B), 3(5) के तहत मामला दर्ज किया और दो आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया। तीसरे आरोपी की तलाश जारी है।