बालोद। सिमटते जंगलों और बढ़ती आबादी के कारण जंगली जानवरों का रहवासी इलाकों में घुसना आम हो गया है। ऐसा ही एक वाकया आज सुबह दल्लीराजहरा में देखने को मिला, जहां दो दंतैल हाथी रहवासी इलाके में घुस आए। घटना आज सुबह 4:44 बजे घोड़ा मंदिर के पास हुई, जब तीन राहगीर हाथियों को देखकर बुरी तरह घबराए और अपनी जान बचाने में सफल रहे।
सीसीटीवी में कैद इस घटना को देखकर साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि हाथियों के अचानक सामने आ जाने से राहगीर कितने घबराए हुए थे। वन विभाग ने हाथियों की मौजूदगी के कारण दल्लीराजहरा और आसपास के दर्जनभर गांवों में अलर्ट जारी किया है। अधिकारियों ने स्थानीय लोगों को चेतावनी दी है कि वे घर से बाहर न निकलें और किसी भी स्थिति में हाथियों के नजदीक न जाएं।
इस घटना ने वन विभाग और स्थानीय प्रशासन के लिए चुनौती बढ़ा दी है, क्योंकि जंगलों में हाथियों की लगातार घुसपैठ से क्षेत्रवासियों में डर का माहौल बना हुआ है।