रायपुर। राजधानी रायपुर में एक और हिट एंड रन हादसे ने शहरवासियों को शॉक कर दिया है। मुंगेली की निवासी प्रिया साहू की मौत उस वक्त हो गई, जब वह अपनी रिश्तेदार रिया साहू और ललिता बंजारे के साथ सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकली थी। अज्ञात कार चालक ने तीनों को ठोकर मारकर घटनास्थल से फरार हो गया। हादसे में प्रिया की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि रिया और ललिता गंभीर रूप से घायल हो गईं और उन्हें मेकाहारा अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सीसीटीवी फुटेज में यह साफ दिखाई दे रहा है कि तेज रफ्तार कार ने प्रिया को टक्कर मारी, जिससे वह कई फीट उछलकर सड़क पर गिर गई और सिर के बल गिरने से उसकी मौत हो गई। घटना के बाद आरोपी चालक फरार हो गया, जिससे पुलिस प्रशासन के सामने चुनौती और बढ़ गई है।
राजधानी में हिट एंड रन के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। एक महीने पहले पुरानी बस्ती थाने के पास भी इस तरह की घटना हुई थी, जिसमें तेज रफ्तार कार ने पैदल चल रहे व्यक्ति को रौंदा और चालक मौके से भाग गया था। इसके अलावा, फरवरी में VIP रोड पर भी नशे में धुत कार चालक ने तीन युवकों को टक्कर मारी थी, जिसमें एक युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई थी।
पुलिस इस समय आरोपी चालक की तलाश में जुटी हुई है और मामले की जांच जारी है।
सांकेतिक फोटो ,