० गुरु गोविंद सिंह वार्ड मे नजुल जमीन जांच करेंगे अधिकारी कर्मचारी
जगदलपुर। नगर के कंगोली स्थित राकसमुंडा एवं उसके आसपास की शासकीय भूमि पर हो रहे अतिक्रमण की जांच हेतु तहसीलदार ने चार सदस्यों की टीम बनाई है। जांच टीम में शत्रुघ्न बघेल राजस्व निरीक्षक, टीपी पांडेय पटवारी, बुधराम पोर्ते पटवारी एवं राजेश्वरी यादव पटवारी शामिल हैं। यह टीम सात दिनों के भीतर जांच प्रतिवेदन तहसील कार्यालय मे प्रस्तुत करेगी। यह टीम सरकारी भूमि पर हुए अवैध अतिक्रमणों की पहचान कर उन्हें हटाने के लिए आवश्यक कार्रवाई करेगी। नगर निगम के राजस्व सभापति संग्राम सिंह राणा ने कहा है कि अतिक्रमण जांच दल तहसीलदार ने नियुक्त किया है। जांच टीम का उद्देश्य सरकारी भूमि पर अवैध अतिक्रमण की पहचान करना, अतिक्रमणकारियों को नोटिस भेजना और उन्हें अतिक्रमण हटाने के लिए कहना है। यदि अतिक्रमण करने वाले लोग स्वेच्छा से कब्जे नहीं हटाते हैं तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी। श्री राणा ने कहा है कि जगदलपुर में अतिक्रमण एक गंभीर समस्या बन गई है। सरकारी भूमि पर अवैध अतिक्रमण की कई शिकायतें प्राप्त होती रहती हैं। राकसमुंडा तालाब की जमीन पर किसी व्यक्ति द्वारा सरकारी तालाब पर अवैध रूप से कब्जा कर लिए जाने की शिकायत वार्डवासियों द्वारा लगातार की जा रही थी। तहसीलदार श्री मरकाम ने कहा कि गुरु गोविंद सिंह वार्ड में राकसमुंडा तालाब एवं उसके आसपास शासकीय भूमि पर अतिक्रमण की सूचना प्राप्त हुई थी, मैंने जांच हेतु अधिकारी कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई है और 7 दिन के अंदर जांच कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने कहा गया है।पुराने रिकॉर्ड की भी जांच होगी।