रायपुर एम्स में ईलाज कराने आये मरीजों को बिस्तर खाली नही होने का बहाना बताकर अन्य अस्पताल में रेफर करना उचित नही – धनंजय सिंह

रायपुर। एम्स रायपुर में इलाज कराने आये गम्भीर बीमारी के मरीजों को बिस्तर खाली नहीं होने का बहाना बताकर अन्य अस्पतालों के लिए रिफर किये जाने पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि एम्स रायपुर में इलाज कराने के लिए प्रदेश के सभी जिलों गांव कस्बों के नागरिक बड़ी उम्मीद के साथ आते हैं एम्स रायपुर पर छत्तीसगढ़ की जनता का भरोसा है लेकिन जिस प्रकार से लगातार यह शिकायतें प्राप्त हो रही है कि गंभीर बीमारी से ग्रसित मरीजों को भी बिस्तर खाली नहीं होने का बहाना बताकर जिला अस्पताल मेंकाहारा रिफर कर दिया जाता है यह उचित नहीं है इसके चलते मरीजों के ऊपर बुरा प्रभाव पड़ रहा है मरीज के परिजनों के ऊपर हताशा का भाव दिखता है।

प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि एम्स प्रशासन को जनता का भरोसा बरकरार रखना चाहिए संवेदनशीलता के साथ मरीजों के साथ व्यवहार किया जाना चाहिए और जो एम्स में व्यवस्थाओं की कमी है उसे दुरुस्त करते हुए बिस्तरों की संख्या एवं इलाज की सुविधाओं को बढ़ाना चाहिए। गरीब मजदूर वर्ग जो निजी अस्पतालों में महंगी इलाज कराने में असमर्थ हैं वह बड़ी उम्मीद के साथ एम्स जाते हैं और एम्स में इलाज की उम्मीद करते हैं एम्स में बहुत सारी बीमारियों का इलाज कम खर्च पर होता है जांच के महंगे उपकरण लगे है और बेहतर इलाज होता है लेकिन जब बिस्तर नहीं होने का बहाना बता कर मरीजों को रेफर किया जाता है तब मरीजों की उम्मीद टूट जाती है। कांग्रेस पार्टी मांग करती है की रायपुर एम्स में बिस्तरों की संख्या और सुविधाओं का विस्तार तत्काल किया जाए ताकि मरीजो को इलाज के लिए भटकना न पड़े। एम्स पर आम जनता का भरोसा बना रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *