0 छत्तीसगढ़ शासन की नियद नेल्ला नार और केंद्र की USOF योजना से ग्रामीणों को मिला तोहफा
बीजापुर। सुदूर और पहाड़ी इलाकों में बसे बीजापुर जिले के थाना तर्रेम अंतर्गत ग्राम कोण्डापल्ली में अब संचार की सुविधा का नया दौर शुरू हो गया है। दिनांक 29 अप्रैल 2025 को जिओ मोबाइल टावर की सुविधा औपचारिक रूप से शुरू की गई, जिससे अब इस क्षेत्र के ग्रामीण मोबाइल नेटवर्क और इंटरनेट सेवा से सीधे जुड़ पाएंगे।
इस पहल का लाभ कोण्डापल्ली के साथ-साथ कोमटपल्ली, भट्टीगुड़ा, रेखापल्ली और तुमिलगुड़ा जैसे आसपास के गाँवों को भी मिलेगा। लंबे समय से संचार व्यवस्था से वंचित इन ग्रामीण अंचलों के लिए यह एक ऐतिहासिक उपलब्धि है।
छत्तीसगढ़ सरकार की “नियद नेल्ला नार” योजना और भारत सरकार की “यूनिवर्सल सर्विस ऑब्लिगेशन फंड (USOF)” के तहत यह कार्य संपन्न हुआ है। मोबाइल टावर की स्थापना से न सिर्फ स्थानीय निवासियों को संपर्क सुविधा प्राप्त होगी, बल्कि छात्रों और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं को भी अब बेहतर इंटरनेट सुविधा मिल सकेगी।
प्रशासन और पुलिस विभाग की सुदृढ़ सुरक्षा व्यवस्था, परिवहन सुविधाओं और निरंतर निगरानी के चलते यह कार्य सफलतापूर्वक सम्पन्न किया गया। मोबाइल नेटवर्क की उपलब्धता से आपात स्थितियों में त्वरित संवाद स्थापित हो सकेगा और जनजीवन में सकारात्मक परिवर्तन की उम्मीद बढ़ी है।
आज के डिजिटल युग में मोबाइल और इंटरनेट, शिक्षा से लेकर व्यापार और स्वास्थ्य सेवाओं तक के लिए अनिवार्य हो चुके हैं। कोण्डापल्ली और आसपास के क्षेत्रों में टावर की स्थापना एक ऐसा कदम है जो इन गाँवों को देश-दुनिया से जोड़ने में एक मील का पत्थर साबित होगा।
स्थानीय प्रशासन ने इसे क्षेत्रीय विकास की दिशा में ऐतिहासिक पहल बताया है, जो आने वाले समय में ग्रामीण जीवन की गुणवत्ता को बेहतर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।