रायपुर। राजधानी में साइबर ठगों पर पुलिस का शिकंजा लगातार कसता जा रहा है। ऑपरेशन साइबर शील्ड के तहत पुलिस ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई करते हुए बैंक खातों के जरिये ठगी को अंजाम देने वाले 4 शातिर एजेंटों को गिरफ्तार किया है। ये आरोपी साइबर गैंग के लिए फर्जी बैंक अकाउंट खुलवाने और ऑपरेट करने का काम करते थे।
आईजी रायपुर रेंज अमरेश मिश्रा के नेतृत्व में चलाए जा रहे इस ऑपरेशन में अब तक 212 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। इस बार की कार्रवाई गंज थाना क्षेत्र में दर्ज अपराध क्रमांक 79/25 के तहत की गई, जिसमें साइबर क्राइम पोर्टल पर रिपोर्टेड म्यूल अकाउंट की जांच के बाद बड़ी साजिश का खुलासा हुआ।
गिरफ्तार किए गए चारों आरोपी — सुनील वॉल्टर, आरिफ मंडावी, संजय सिंह ठंडन और मनीष वर्मा — फर्जी बैंक खाते खोलकर साइबर ठगों को देते थे और खुद भी इन खातों को चलाकर ठगी की रकम को अलग-अलग खातों में ट्रांसफर करते थे। पुलिस के मुताबिक, आरोपियों के पास से भारी मात्रा में ठगी की रकम गुज़री है।
इन शातिरों ने न सिर्फ ठगी की रकम को छुपाया, बल्कि इसके नेटवर्क को फैलाने में भी अहम भूमिका निभाई। पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है।