रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से सटे तिल्दा क्षेत्र में 24 घंटे के भीतर दूसरी हत्या ने इलाके में सनसनी फैला दी है। बेमता गांव में हाईवे किनारे खेत में एक युवक की खून से सनी लाश मिलने से हड़कंप मच गया। मृतक की पहचान 45 वर्षीय राजू भट्ठ के रूप में हुई है, जो सांकरा का रहने वाला था और नया रायपुर के सिंचाई विभाग में अनुकंपा नियुक्ति पर पदस्थ था।
हत्या इतनी बेरहमी से की गई थी कि उसका सिर कुचल दिया गया था। मौके पर शराब की खाली बोतलें मिलने से आशंका जताई जा रही है कि वारदात के पीछे शराब पार्टी में हुआ कोई विवाद हो सकता है। बताया जा रहा है कि राजू भट्ठ पिछले 15 दिनों से ड्यूटी पर नहीं जा रहा था, जिससे उसकी गतिविधियों को लेकर पहले ही संदेह था।
फिलहाल तिल्दा थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और गांव में लोगों से पूछताछ की जा रही है। लगातार हो रही हत्याओं ने इलाके के लोगों में डर का माहौल बना दिया है और तिल्दा की कानून व्यवस्था पर भी गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।
क्या तिल्दा बन रहा है अपराधियों का अड्डा? पुलिस पर दबाव बढ़ता जा रहा है कि जल्द से जल्द इस रहस्यमयी हत्याकांड का पर्दाफाश किया जाए।