रायपुर में अक्षय तृतीया पर 21 मिनरल वॉटर प्याऊ का शुभारंभ, प्रतिदिन 2100 लीटर शुद्ध जल वितरण

रायपुर। अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर रायपुर मशीनरी मर्चेंट एसोसिएशन द्वारा आम नागरिकों के लिए 21 स्थानों पर शुद्ध मिनरल वॉटर प्याऊ का शुभारंभ किया गया। इस सेवा का उद्घाटन कैट (CAIT) के राष्ट्रीय वाइस चेयरमैन अमर परवानी द्वारा किया गया।

एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेंद्र जग्गी ने जानकारी दी कि यह प्याऊ स्टेशन रोड, नहरपारा सहित शहर के विभिन्न सार्वजनिक स्थलों पर लगाए गए हैं। इन 21 प्याऊ के माध्यम से प्रतिदिन लगभग 2100 लीटर मिनरल वॉटर आमजन को निःशुल्क पिलाया जाएगा। उन्होंने बताया कि आगामी डेढ़ माह में लगभग 93,500 लीटर पानी वितरित किए जाने का लक्ष्य है।

यह सेवा लगातार सातवें वर्ष भी निरंतरता के साथ चलाई जा रही है, जो रायपुर की सामाजिक सहभागिता और जनसेवा के प्रति समर्पण को दर्शाती है।

इस आयोजन को सफल बनाने में पटेल इंटरप्राइजेज, डागा बेयरिंग, एलाइड बेयरिंग, आर्म ट्रेडर्स, इंडियन इलेक्ट्रिकल्स, शंकर मशीनरी, शक्ति ग्रुप इंडस्ट्रीज, गोयल रोप्स, नवरंग मेटल इंडस्ट्रीज, बालाजी मोटर, एशियन ट्रेडर्स, दीपक स्टील एंटरप्राइजेज, कलकत्ता स्टील ट्यूब कॉरपोरेशन, एसजी इंटरप्राइजेज, जैन मार्केटिंग, रजत ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज, एनआर सेल्स, एसएफ इंटरप्राइजेज और रजत इक्विपमेंट्स सहित कई प्रतिष्ठानों का महत्वपूर्ण सहयोग रहा।

इस अवसर पर अमित अग्रवाल, मनोज जैन, हरसुख पटेल, विक्रम व्यास, पवन लूनिया, मनोज पंजवानी, हेमंत बैद, गोल्डी गोयल समेत अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *