ये कैसी बुद्धिमानी: सरकारी बोर के पास निजी बोर खनन की दे दी अनुमति!

० राजस्व प्रभारी बुद्धिमान सिंह के खिलाफ हो कार्रवाई : शब्बीर कुरैशी 

दल्ली राजहरा। भाजपा युवा नेता एवं वार्ड क्रमांक 24 रानी लक्ष्मी बाई वार्ड निवासी शब्बीर कुरैशी ने दल्ली राजहरा के मुख्य नगर पालिका अधिकारी से राजस्व प्रभारी बुद्धिमान सिंह की शिकायत करते हुए उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। अनुसार शब्बीर कुरैशी द्वारा शिकायत की गई है कि नगर पालिका परिषद के द्वारा वार्ड 24 में पेयजल आपूर्ति हेतु बोर खनन किया गया है। ताकि वार्डवासियों को पेयजल प्रदान किया जा सके। शासन के नियमानुसार शासकीय बोर के 600 मीटर के दायरे में अन्य बोर खनन की अनुमति नहीं दी जा सकती है। इसके बावजूद नगर पालिका के राजस्व प्रभारी बुद्धिमान सिंह द्वारा नियमों की अवहेलना करते हुए पालिका द्वारा करवाए बोर के समीप ही निजी बोर खनन की अनुमति दे दी गई है। निजी बोर से सार्वजनिक बोर का जल स्त्रोत प्रभावित होगा। इससे सार्वजनिक पेयजल आपूर्ति बाधित होगी और वार्ड के बड़े हिस्से में पानी का संकट उत्पन्न हो जाएगा। इस गलत प्रकरण के खिलाफ शब्बीर कुरैशी ने कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए वार्डवासियों की पेयजल आपूर्ति की सुगमता सुनिश्चित करने निजी बोर खनन की अनुमति को निरस्त करने की मांग की है

राजस्व प्रभारी हैं गंभीर आरोप
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नगर पालिका के राजस्व विभाग के प्रभारी के खिलाफ बहुत सारी शिकायतें हैं। उनके विभाग के कर्मचारी भी दबी जुबान में उनका विरोध कर रहे हैं। शब्बीर कुरैशी ने भ्रष्टाचारी अधिकारी को हटाने की मांग की है। यह भी सवाल उठ रहा है कि मुख्य नगर पालिका अधिकारी के संरक्षण के कारण राजस्व प्रभारी पर कार्रवाई नहीं हो पा रही है। वार्ड की जनता ने कहा है अगर 24 घंटे के अंदर मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने राजस्व विभाग के प्रभारी पर कार्रवाई नहीं की तो मुख्य नगर पालिका अधिकारी के कार्यालय के बाहर वार्ड की महिलाएं खाली बाल्टी लेकर प्रदर्शन करेंगी। वहीं जब मुख्य नगर पालिका अधिकारी का पक्ष जानने उनसे फोन पर संपर्क किया गया तो उन्होंने किया गया फोन काट दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *