गरियाबंद में कृषि केंद्र कर्मी की रहस्यमय आत्महत्या: मोबाइल कैमरे और इयरफोन से जुड़े संदिग्ध पहलू, पुलिस जांच में जुटी

गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में एक और दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। 38 वर्षीय कृषि केंद्र कर्मी जितेंद्र कुशवाहा ने किराए के मकान में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। यह घटना देवभोग के मांझी पारा इलाके की है, जहां मृतक ने अपना मोबाइल कैमरा टेबल पर सेट किया और कान में इयरफोन लगा कर खुदकुशी का कदम उठाया।

मृतक का परिवार इस हादसे से शॉक में है। जितेंद्र, जो मैनपुर निवासी रिटायर्ड कृषि विस्तार अधिकारी R.D. कुशवाहा का इकलौता बेटा था, अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ देवभोग में सप्ताह में 2-3 दिन बिताता था।

सुबह जब जितेंद्र का निजी स्टाफ घंटों तक दरवाजा न खोलने पर चिंतित हुआ, तो उसने पुलिस और परिजनों को सूचित किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश किया, तो पाया कि जितेंद्र का शव फंदे से लटक रहा था।

थाना प्रभारी गौतम गावड़े ने बताया कि फिलहाल यह आत्महत्या का मामला प्रतीत हो रहा है, लेकिन जिस तरह से मोबाइल और इयरफोन का इस्तेमाल किया गया है, वह घटना को और अधिक संदिग्ध बनाता है। मृतक के मोबाइल को जब्त कर पुलिस मामले की गहरी जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *