0 बढ़ता ही जा रहा है पीसीसी चीफ दीपक बैज की पदयात्रा का काफिला
(अर्जुन झा) जगदलपुर। अकेला चला था मैं, कारवां बनता गया।यह कारवां अब जन सैलाब बन चुका है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज के काफिले से समाज का हर तबका जुड़ता चला जा रहा है।
इंद्रावती नदी का वैभव लौटाने और किसानों के आंसू पोंछने के लिए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज के नेतृत्व में शुरू की गई इंद्रावती बचाओ पदयात्रा अब जन आंदोलन का रूप ले चुकी है। चित्रकोट से संविधान शिल्पी बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर के चरणों पर शीश नवाकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज, अन्य कांग्रेसजनों, किसानों और आदिवासियों ने सोमवार को इंद्रावती बचाओ किसान न्याय यात्रा शुरू की थी। शरीर की चमड़ी जलाने और हड्डियां गलाने वाली भीषण गर्मी में भी दीपक बैज पदयात्रा पर निकल पड़े। बीती देर शाम यह पदयात्रा चोंडीमेटावाड़ा पहुंची, जहां दीपक बैज सहित सभी लोगों ने रात्रि विश्राम किया। आज सुबह इंद्रावती बचाओ अभियान पदयात्रा चोंडीमेटावाड़ा से शुरू होकर विभिन्न गांवों में दस्तक देती हुई देऊरगांव पहुंची। देऊरगांव में महिलाओं ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज, प्रभारी महासचिव मलकीत सिंह गैदू, अन्य कांग्रेस नेताओं को फूल मालाएं पहनाकर व तिलक लगाकर उनका भव्य स्वागत किया। इंद्रावती के अस्तित्व को बचाने छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज के नेतृत्व में निकली पदयात्रा से जनसैलाब जुड़ता जा रहा है। भीषण गर्मी की परवाह किए बगैर लोग दीपक बैज के सहचर बन रहे हैं।. पदयात्रा में दर्जनों महिलाएं भी शामिल हैं। इंद्रावती बचाओ पदयात्रा में बड़ी संख्या में बस्तरवासी, किसान व बस्तर संभाग सहित प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेतागण, पदाधिकारी व कार्यकर्ता भागीदार बन रहे हैं। इतनी गर्मी में पैदल चलते हुए भी दीपक बैज के चेहरे में शिकन तक नजर नहीं आ रही है, बल्कि बस्तर के हित में कुछ कर दिखाने का जोश आत्म संतुष्टि का भाव जरूर नजर आ रहा है। कल 30 अप्रैल को यह पदयात्रा जगदलपुर में प्रवेश करेगी। यहां जिला कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन, मिताली चौक, गोलबाजार, महावीर नगर, चांदनी चौक से गुजरती हुई पदयात्रा शाम करीब 4 बजे कलेक्ट्रेट पहुंचेगी, जहां पूरे कलेक्ट्रेट का घेराव किया जाएगा। कांग्रेस के घेराव प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर है।