किसानों के हक की खातिर सड़क पर उतरे सैकड़ों कांग्रेसी

0  देशभक्ति गीतों के बीच नापने निकले 40 किलोमीटर की दूरी 

0  इंद्रावती नदी को बचाने सड़क की लड़ाई शुरू 

जगदलपुर। बस्तर की प्राणदायिनी इंद्रावती नदी के किनारे बसे सैकड़ों गांवों के किसान दो माह से आंदोलनरत हैं और अब किसानों को कांग्रेसियों का समर्थन मिला है। बस्तर जिले के चित्रकोट जलप्रपात के मुहाने से किसानों ने तीन दिवसीय पदयात्रा निकाली इसके पूर्व किसानों ने अपनी मांगों को फिर दोहराया। कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि बस्तर के किसानों की अनदेखी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। किसानों को बस्तर के सभी संघ संगठनों का समर्थन मिल रहा है।

श्री बैज ने आगे कहा कि किसानों के साथ कांग्रेसी गांवों में रात गुजारेंगे और गांधीवादी तरीके से किसानों की मांगों को पूरजोर तरीके से उठाएंगे। श्री बैज ने भाजपा की ट्रिपल इंजन सरकार ओड़िशा व छत्तीसगढ़ तथा केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा। इस पदयात्रा में बीजापुर विधायक विक्रम सिंह मंडावी, इंद्रावती बचाओ संघर्ष समिति के अध्यक्ष लखेश्वर बघेल, पूर्व विधायक द्वय चंदन कश्यप व राजमन बेंजाम, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव दुर्गेश रायके अलावा कांग्रेस पार्टी के विभिन्न हिस्सों से आए नेता कार्यकर्ता सैकड़ों की संख्या में शामिल हुए। पदयात्रा में महिलाओं की उपस्थिति उत्साहजनक है। इंद्रावती नदी बचाओ आंदोलन के संयोजक लखेश्वर बघेल सहित अन्य लोग पदयात्रा की कमान संभालें हुए हैं। यात्रा के दौरान साउंड सिस्टम से देशभक्ति गीत बजाए जा रहे हैं और महिला पुरुष तुमड़ी बर्तन, ढोल मांदल लेकर चल रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *