0 सुलभ शौचालय की मांग पर अड़े रहे सैकड़ों ग्रामीण
तोकापाल। तीन राज्यों को जोड़ने वाले केशलूर चौक पर आम लोगों की मदद के लिए पुलिस सहायता केंद्र स्थापित किया गया है। पहले तो ग्रामीणों ने पुलिस सहायता केंद्र का विरोध किया मगर प्रशासन की समझाईश पर वे राजी हो गए।
एसडीएम के निर्देश पर केशलूर के सरपंच से चर्चा कर केशलूर चौक नेशनल हाईवे 63 के किनारे पुलिस सहायता केंद्र स्थापित किया गया। इसके लिए पुलिस और राजस्व के कर्मचारियों को भारी मशक्कत करना पड़ी। क्योंकि ग्रामवासियों ने इसका जमकर विरोध किया। हालांकि केशलूर चौक के व्यापारी तथा ग्रामीण पुलिस सहायता केंद्र का विरोध नहीं कर रहे थे उनकी मांग थी कि केशलूर चौक बहुत व्यस्तम चौक है और यहां अन्य राज्यों से लोग रोजाना आते जाते हैं और उन्हें सार्वजनिक शौचालय की कमी खलती है। सबसे ज्यादा परेशानी महिलाओं को होती है। चौक के व्यापारी एसडीएम तोकापाल को पिछले कई वर्षों से सार्वजनिक शौचालय चौक पर बनाने जगह निर्धारित करने की मांग कर रहे थे, लेकिन प्रशासन ने इस पर ध्यान नहीं दिया। जब 27 अप्रैल को पुलिस सहायता केंद्र बनाने पुलिस और राजस्व के अधिकारी पहुंचकर अतिक्रमण हटाने लगे तो सरपंच सहित ग्रामीण स्थल पहुंच कर अतिक्रमण हटाने का विरोध करने लगे। उनकी मांग थी कि पहले सार्वजनिक शौचालय बनाया जाए फिर पुलिस सहायता केंद्र स्थापित किया जाए। जिसके लिए चौक में व्यापारी और ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई थी। एसडीएम तोकापाल, तहसीलदार और परपा थाना प्रभारी ने आश्वासन दिया कि जल्द ही चौक पर सुलभ शौचालय बनाने जगह निर्धारित कर सुलभ शौचालय बनाया जाएगा। इसके बाद ही चौक के लोग शांत हुए और प्रशासन ने पुलिस सहायता केंद्र स्थापित किया। वहीं चौक के हाईवे किनारे लगाए जा रही साग सब्जी दुकानों को भी हटाकर सड़क से दूर लगाने को कहा गया।
वर्सन:
सबको होगा लाभ
केशलूर चौक अति व्यस्तम चौक है जहां अन्य राज्यों से रोजाना सैकड़ों लोगों की आवाजाही होती है। इनकी सहायता तथा अव्यवस्थित वाहनों को व्यवस्थित करने पुलिस के जवान तपती धूप और बारिश में ड्यूटी करते हैं। इसलिए पुलिस सहायता केंद्र स्थापित किया गया है। इससे सभी को लाभ मिलेगा।
-शंकर लाल सिन्हा,
एसडीएम तोकापाल