रायपुर। नगर निगम रायपुर के आयुक्त श्री विश्वदीप ने आज जोन क्रमांक 4 के अंतर्गत पंडित रविशंकर शुक्ल वार्ड क्रमांक 34 स्थित इंदिरावती कॉलोनी नाले की मैन्युअल सफाई अभियान का निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ जोन कमिश्नर अरुण ध्रुव और जोन स्वास्थ्य अधिकारी वीरेन्द्र चंद्राकर भी मौजूद रहे।
निरीक्षण के दौरान आयुक्त श्री विश्वदीप ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सम्पूर्ण नाले की सघन और गहन सफाई कार्य तय समयसीमा के भीतर पूर्ण कराई जाए, ताकि बारिश के दौरान पानी निकासी में कोई बाधा न आए। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि नाले में गंदे पानी का प्रवाह बिना किसी रुकावट के सुनिश्चित किया जाए और सफाई के बाद नियमित मॉनिटरिंग भी की जाए।
आयुक्त ने अधिकारियों को चेतावनी दी कि लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और प्रत्येक स्तर पर सफाई कार्य की गुणवत्ता सुनिश्चित की जाए। आगामी बरसात से पहले तैयारियों को मुकम्मल करने के लिए निगम प्रशासन ने कमर कस ली है।