रायपुर। छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की हकीकत जानने के लिए सोमवार को डीकेएस अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। अचानक पहुंचे मंत्री ने अस्पताल के अलग-अलग वार्डों का दौरा किया, जहां कई जगह एयर कंडीशनर (AC) खराब मिले। गर्मी में मरीजों की हालत देखकर मंत्री जायसवाल भड़क उठे और अस्पताल प्रबंधन को 24 घंटे के भीतर सभी खराब एसी दुरुस्त करने या नए एसी लगाने का सख्त अल्टीमेटम दे डाला।
निरीक्षण के दौरान मंत्री ने मरीजों से सीधी बातचीत कर उनकी परेशानियों को भी सुना। कई मरीजों ने सुविधाओं की कमी और प्रबंधन की लापरवाही की शिकायत की। इस पर स्वास्थ्य मंत्री ने अधिकारियों को फटकार लगाते हुए साफ कहा कि मरीजों की सेवा में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
मंत्री जायसवाल ने चेताया कि तय समयसीमा में सुधार नहीं हुआ तो जिम्मेदार अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने अस्पताल प्रबंधन को निर्देश दिए कि न सिर्फ एसी, बल्कि अन्य सुविधाओं की भी नियमित जांच की जाए ताकि मरीजों को किसी तरह की असुविधा न हो।
स्वास्थ्य मंत्री के इस औचक निरीक्षण से अस्पताल में हड़कंप मच गया है और जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की तलवार लटक गई है।