0 इंद्रावती बचाओ पदयात्रा आज से, तपती गर्मी में पैदल चलेंगे पीसीसी चीफ दीपक बैज और कांग्रेसी
(अर्जुन झा)जगदलपुर। फिक्र नहीं मुझे अपनी जान की, अवाम के हक के लिए मेरी जान कोई मायने नहीं रखती, बस्तर के हक की खातिर जान भी चली जाए तो कोई गम नहीं। ये पंक्तियां प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज द्वारा जनहित में उठाए जा रहे कदमों के लिए फिट बैठती हैं। पत्थर को भी पिघला देने वाली इस भीषण गर्मी में 40 किलोमीटर की दूरी पैदल नापकर दीपक बैज आज प्रदेश सरकार का दिल पिघलाने की कवायद शुरू करने वाले हैं।
दरअसल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज, सैकड़ों कांग्रेसजन और आदिवासी किसान आज से तपती गर्मी में इंद्रावती नदी को बचाने तथा खेतों की प्यास बुझाने की मांग को लेकर पदयात्रा निकालेंगे। इंद्रावती बचाओ किसान न्याय पदयात्रा का आगाज आज 28 अप्रैल को चित्रकोट में बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया जाएगा। प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी महासचिव मलकीत सिंह गैदू के मुताबिक प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज अपने निवास ग्राम उसरीबेड़ा से दोपहर 2.30 बजे प्रस्थान के अपरान्ह 3 बजे चित्रकोट पहुंचेंगे।. बाबा साहेब की प्रतिमा की पूजा अर्चना कर उनके नेतृत्व में पदयात्रा आरंभ होगी। पदयात्रा चित्रकोट से उसरीबेड़ा, बड़ांजी मैदान होती हुई चौंडीगुड़ा पहुंचेगी, जहां रात्रि विश्राम प्रस्तावित है। दूसरे दिन 29 अप्रैल को पदयात्रा चौंडीगुड़ा देऊरगांव, धरमाऊर से गुजरती हुई धरमपुरा-3 पहुंचेगी। चिलचिलाती धूप की परवाह किए बिना प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज किसानों को न्याय दिलाने इंद्रावती बचाओ पदयात्रा में शामिल होंगे। उनकी यह पदयात्रा तीसरे दिन सुबह धरमपुरा से अगली मंजिल के लिए रवाना होगी और राजीव भवन जगदलपुर, मिताली चौक, गोलबाजार, महावीर नगर, चांदनी चौक का भ्रमण करती हुई शाम 4 बजे जगदलपुर कलेक्ट्रेट का घेराव करने पहुंचेगी। इस तरह अपनी जान और सेहत की परवाह न करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज, विधायक एवं इंद्रावती बचाओ किसान संघर्ष समिति के अध्यक्ष लखेश्वर बघेल, प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी महासचिव मलकीत सिंह गैदू, पूर्व विधायक रेखचंद जैन, शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुशील मौर्य, ग्रामीण जिला अध्यक्ष प्रेम शंकर शुक्ला व अन्य कांग्रेसी, आदिवासी किसान भीषण गर्मी, आग उगलते सूरज के साये में तपती धरती पर पैदल चलते हुए बस्तर के जायज हक के लिए आवाज बुलंद करेंगे।