रायपुर। राजधानी रायपुर में रविवार की मस्ती एक दिल दहला देने वाले हादसे में तब्दील हो गई। संडे को इंजॉय करने गए दो दोस्तों में से एक अर्जुन यादव का शव सोमवार सुबह खारुन नदी से बरामद कर लिया गया है, जबकि दूसरे युवक भूपेश भूडे की तलाश अब भी जारी है। मुजगहन थाना क्षेत्र के काठाडीह सात पाखर डैम के पास हुए इस हादसे ने इलाके में शोक की लहर दौड़ा दी है।
जानकारी के मुताबिक, अर्जुन और भूपेश अपने दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने निकले थे। सभी पत्रकारिता कॉलेज के पास एनीकट पर नहाने पहुंचे थे। नहाते वक्त अचानक अर्जुन का पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में डूबने लगा। दोस्त को डूबता देख भूपेश भी उसे बचाने के लिए पानी में कूद पड़ा, लेकिन किस्मत ने साथ नहीं दिया। दोनों युवक लहरों में समा गए।
हादसे की सूचना मिलते ही डायल 112 और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। घंटों की मशक्कत के बाद सोमवार सुबह अर्जुन यादव का शव बरामद कर लिया गया। नवा रायपुर निवासी अर्जुन की बॉडी को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। वहीं जोरा निवासी भूपेश भूडे की तलाश अब भी जारी है।
एसडीआरएफ की टीम नदी के गहरे हिस्सों में सर्च अभियान चला रही है। परिजन और दोस्तों का रो-रोकर बुरा हाल है। इलाके में इस हादसे के बाद मातम पसरा हुआ है।